दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को अस्पताल से मिली छुट्टी, टीम में जल्द हो सकती है वापसी

दिल्ली की टीम ने हाल ही में इलाज के बाद पृथ्वी शॉ के इंडियन टी-लीग 2022 के बाकी सीजन में उपलब्ध होने के बारे में जानकारी दी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Prithvi Shaw. (Photo Source: IPL/BCCI)

Prithvi Shaw. (Photo Source: IPL/BCCI)

दिल्ली के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अब टीम होटल में वापस लौट आए हैं। वह पिछले दिनों बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे, लेकिन अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बुखार के कारण पिछले तीन मैच में नहीं खेल पाए थे। अब चूंकि वह टीम होटल में लौट आए हैं और समय पर ठीक हो जाते हैं, तो दिल्ली के बाकी मैचों में उनके खेलने की संभावना है।

Advertisment

दिल्ली की टीम ने हाल ही में इलाज के बाद उनके इंडियन टी-लीग 2022 के बाकी सीजन में उपलब्ध होने के बारे में जानकारी दी है। फ्रेंचाइजी ने पृथ्वी शॉ को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बारे में एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया, दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जहां उनका इलाज किया जा रहा था। वह अब टीम होटल में लौट आए हैं। यहां फ्रेंचाइजी की मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है।

पृथ्वी शॉ ने वॉर्नर के साथ दिल्ली के लिए अच्छी शुरुआती की

दिल्ली को अभी लीग चरण के दौरान दो और मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में पृथ्वी शॉ के समय पर ठीक होने से वापसी की उम्मीद होगी। शॉ ने दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर के साथ अच्छी शुरुआत की है और विपक्षी टीमों के लिए यह जोड़ी खतरनाक साबित हुई है।

शॉ के नहीं होने से डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग जोड़ी के लिए फ्रेंचाइजी को संघर्ष करना पड़ा। टीम ने मनदीप सिंह और श्रीकर भरत को मौका दिया, लेकिन दोनों बल्लेबाज सफल नहीं हुए। पृथ्वी शॉ ने अब तक टूर्नामेंट में 9 मैच खेले हैं और 259 रन बनाए हैं। उन्होंने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की है, जिससे दिल्ली को विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में मदद मिली है।

Advertisment

बता दें कि दिल्ली के कैंप में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आए थे, जिससे टीम के मनोबल पर काफी प्रभाव पड़ा। इस बीच दिल्ली ने अब तक 12 मैच खेले हैं ओर छह में उसे जीत हासिल हुई है। उसका अगला मुकाबला 16 मई को पंजाब के खिलाफ होगा।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Delhi Prithvi Shaw