इंडियन टी-20 लीग 2022 संस्करण के शुरू होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं और संबंधित टीम के खिलाड़ी भी कैंप से जुड़ चुके हैं। इस बीच बीसीसीआई ने इंडियन टी-20 लीग के शुरू होने से पहले फिटनेस टेस्ट के लिए कुछ खिलाड़ियों को बैंगलोर स्थित एनसीए कैंप में बुलाया है।
यो-यो टेस्ट पास नहीं हुए पृथ्वी शॉ
इन खिलाड़ियों में लिस्ट में पृथ्वी शॉ का भी नाम शामिल था। अब कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ यो-यो टेस्ट पास करने में सफल नहीं हुए हैं। हालांकि, इसके बावजूद वह इस टूर्नामेंट में दिल्ली की ओर से हिस्सा लेंगे। शॉ बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस पर अपडेट देने के लिए एनसीए में बुलाया गया था।
बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक ये सिर्फ एक फिटनेस अपडेट हैं। जाहिर है यह पृथ्वी शॉ को इंडियन टी-20 लीग में दिल्ली की ओर से खेलने से नहीं रोकता है। यह सिर्फ एक फिटनेस पैरामीटर है और कुछ नहीं। यो-यो टेस्ट क्वालीफिकेशन का वर्तमान आंकड़ा 16.5 है, जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार पृथ्वी शॉ का स्कोर 15 है।
रणजी ट्रॉफी में खेलें पृथ्वी शॉ
हाल ही में रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने मुंबई टीम की ओर से खेला। उन्होंने लगातार तीन मैच खेलें, जिसमें उन्होंने चार पारियों में 26.75 की औसत से केवल 107 रन बनाए। सूत्र ने यह भी महसूस किया कि घरेलू सर्किट में रेड बॉल मैच खेलने की थकान के कारण पृथ्वी शॉ को फिटनेस समस्या हो सकती है।
सूत्र ने आगे कहा कि पृथ्वी ने एक के बाद एक तीन रणजी मैच खेलें। जब आप एक बार तीन प्रथम श्रेणी मैच खेलते हैं तो थकान आपके यो-यो स्कोर को भी प्रभावित कर सकता है। वह राष्ट्रीय टीम में चयन के मामले में भी पीछे चल गए हैं। टीम प्रबंधन ने हाल ही में एकदिवसीय टीम में युवा बल्लेबाज की जगह मयंक अग्रवाल को रिप्लेसमेंट के रूप में पसंद किया और यह फिटनेस चिंताओं के कारण हो सकता है।
सूत्र के मुताबिक यदि पृथ्वी शॉ पर बार-बार विचार नहीं किया जा रहा है, तो शायद वह टीम इंडिया के मानकों में फिट नहीं बैठ रहे हो, जैसा कि एक टीम इंडिया के खिलाड़ी से अपेक्षा की जाती है।