Advertisment

पृथ्वी शॉ ने लगातार अनदेखी के चलते छोड़ा भारत, अब इस देश से खेलते आएंगे नजर!

भारतीय टीम के लिए पृथ्वी शॉ जल्द ही इंग्लिश क्रिकेट में एंट्री करने वाले हैं। पृथ्वी शॉ ने नॉर्थम्पटनशायर के साथ करार किया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Prithvi Shaw (Image Source: Twitter)

Prithvi Shaw (Image Source: Twitter)

आईपीएल के 16वें सीजन में बेहद खराब फॉर्म में नजर आए दिल्ली कैपिटल्स और भारत के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान पृथ्वी शॉ ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला भारतीय टीम से खेला था और उसके बाद से शॉ भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पा रहे हैं। मौजूदा समय में शॉ दिलीप ट्रॉफी 2023 खेले रहे हैं। जिसके बाद वो काउंटी क्रिकेट में गांगुली की पुरानी टीम नॉर्थम्पटनशायर  के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Advertisment

काउंटी क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे पृथ्वी शॉ

भारतीय टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे पृथ्वी शॉ जल्द ही इंग्लिश क्रिकेट में एंट्री करने वाले हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पृथ्वी शॉ ने नॉर्थम्पटनशायर के साथ करार किया है। जहां वह इस सीजन के बचे हुए काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शॉ अगस्त में शुरू हो रही रॉयल लंदन वनडे कप में भी खेलते हुए दिखाई देंगे। फिलहाल पृथ्वी शॉ अभी दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इसके बाद शॉ इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने वाले है।

ये पहला मौका होगा जब पृथ्वी शॉ इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे। हालांकि इस सीजन काउंटी खेलने वाले वह पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इनसे पहले चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, अर्शदीप सिंह, और नवदीप सैनी भी अलग-अलग काउंटी टीमों के लिए खेलते नजर आ चुके हैं।

Advertisment

बता दें कि पृथ्वी शॉ पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी, सौरव गांगुली और अनिल कुंबले के साथ नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे।

गौरतलब है कि दिलीप ट्रॉफी में शॉ वेस्ट जोन की तरफ से खेल रहे हैं। जो कि दलीफ ट्रॉफी फाइनल में जगह बना चुकी है। ये अहम मुकाबला 12 जुलाई से 16 जुलाई तक खेला जाएगा। शॉ की निराशाजनक फॉर्म यहां भी जारी है। वेस्ट जोन को फाइनल में पहुंचाने में पृथ्वी शा का कुछ खास योगदान नहीं रहा। शॉ ने अपना आखिरी रणजी मैच छह महीने पहले खेला था, उसी सीजन उन्होंने रणजी ट्रॉफ़ी में असम के खिलाफ 383 गेंदों पर 379 रन की पारी खेली थी।

 

Test cricket Cricket News India England Prithvi Shaw