Advertisment

पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच का उड़ाया मजाक, फैंस बोले 'क्या फूंक के आया है बे...'

पृ्थ्वी शॉ का इंग्लैंड के बैजबॉल एप्रोच कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि जब वे बैजबॉल कहते हैं तो उनका क्या मतलब होता है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Prithvi Shaw on Bazball during Ashes 2023

Prithvi Shaw on Bazball during Ashes 2023

आईपीएल 2023 में बेहद खराब फॉर्म में नजर आए पृथ्वी शॉ इन दिनों अपने खेल से ज्यादा अपने बयानों के चलते सुर्खियां बना रहे हैं। पिछले दिनों ही शॉ ने भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर बयान देते हुए कहा था कि वो चाहे कितने भी असफल रहे लेकिन उनकी तरह कभी नहीं खेलेंगे। हालांकि दिलीफ ट्रॉफी फाइनल की पहली पारी में शॉ ने वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए साउथ जोन के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 65 रन बनाए थे।

Advertisment

मगर दूसरी पारी में एक बार फिर शॉ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। जिसके चलते स्टार खिलाड़ियों से सजी वेस्ट जोन को फाइनल में 75 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस बीच पृथ्वी शॉ ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की बैजबॉल एप्रोच को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।

मुझे समझ नहीं आता उनका बैजबॉल से मतबल क्या है- पृथ्वी शॉ

इंग्लैंड इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज 2023 खेलने में व्यस्त है। मेजबान टीम पहले दो मैच हार गई थी,  लेकिन तीसरे टेस्ट में रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज में बने रहे। अब चौथा टेस्ट 19 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। हालांकि इंग्लिश टीम की लगातार दो हार के बाद फैन्स ने टीम के आक्रामक रवैये पर सवाल उठाए हैं।

Advertisment

इस बीच भारतीय युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने भी इंग्लैंड के बैजबॉल तरीके पर कटाक्ष करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है। दिलीप ट्रॉफी फाइनल के बाद क्रिकबज से बात करते हुए कहा है कि "मुझे समझ नहीं आता कि जब वे बैजबॉल कहते हैं तो उनका क्या मतलब होता है। मिचेल मार्श की बल्लेबाजी को देखकर मुझे लगता है कि वह एक सही बैज़बॉल क्रिकेटर हैं। आए दिन लोग खेलने के तरीकों के नए-नए नाम लेकर सामने आएंगे।"

"मैं जिस तरह से खेलता हूं वह यह है कि अगर मैं गेंद को देखता हूं तो गेंद को मारता हूं। मुझे नहीं पता कि लोग इसे क्या कहेंगे। चाहे वे इसे बैजबॉल कहें, हॉकी कहें या जो कुछ भी वे इसे कहना चाहें, लेकिन आखिर में यह हैं तो क्रिकेट ही।

गौरतलब है कि शॉ आगामी दिनों में काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड के लिए उड़ान भरने वाले है। काउंटी में खेलने के चलते शॉ देवधर ट्रॉफी में नहीं खेलते नजर आएंगे।

Advertisment

यहां देखिए शॉ के बयान पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

 

Cricket News India Prithvi Shaw India Domestic Cricket Ashes 2023