in

इंग्लैंड में पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार पारी से मचाया कोहराम, बावजूद इसके फैंसे ने क्यों किया ट्रोल?

रॉयल वन डे कप में नॉर्थम्पटनशायर टीम की ओर से खेलते पृथ्वी शॉ ने 244 रनों की पारी खेली है।

PRITHVI SHAW
PRITHVI SHAW

भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में बेहद निराशाजनक रहा था। जिसके चलते फेंचाइजी ने शॉ को कुछ मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन से बाहर भी कर दिया था। इसके बाद शॉ घरेलू सीजन में दिलीप ट्रॉफी खेलते नजर आए, हालांकि शॉ यहां भी एक अर्धशतक के अलावा अपने दमदार प्रदर्शन की छाप छोड़ने में नाकाम रहें।

जिसके चलते शॉ को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टी-20 सीरीज में नहीं चुना गया। इसके बाद लागातार चयनकर्ताओं की अनदेखी से परेशान शॉ देवधर ट्रॉफी में नहीं खलने का फैसला लेकर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट और रॉयल वन डे कप खेलने चले गए। जहां शॉ नॉर्थम्पटनशायर टीम की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं। इस बीच शॉ ने रॉयल वन डे कप में धमाकेदार पारी खेलकर कई रिकॉर्ड बना डाले हैं।

पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक लगाकर बनाए कई शानदार रिकॉर्ड

दरअसल 9 अगस्त को नॉर्थम्पटनशायर और समरसेट के बीच खेले गए रॉयल वन डे कप मैच में, पृथ्वी शॉ ने एक धमाकेदार पारी खेलकर शानदार दोहरा शतक जड़ दिया। जो उनका दूसरा लिस्ट-ए दोहरा शतक था। नॉर्थम्पटनशायर के लिए पारी की शुरुआत करते हुए, शॉ ने समरसेट के गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी की मास्टरक्लास का प्रदर्शन करते हुए 153 गेंदों में 244 रन बना डाले। शॉ ने इस शानदार पारी में 28 चौके और 11 छक्के जड़े।

बता दें कि पृथ्वी ने अपना शतक 81 गेंदों में पूरा किया। इसके बाद दोहरा शतक जड़ने में शॉ ने इनसे भी कम गेंदों का सामना किया। दूसरे विकेट के लिए रिकार्डो वास्कोनसेलोस के साथ शॉ ने शतकीय साझेदारी की, और बाद में तीसरे विकेट के लिए सैम व्हाइटमैन के साथ 94 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि शॉ की इस शानदार पारी के दम पर नॉर्थम्पटनशायर निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 415 रनों का विशाल स्कोर समरसेट के सामने रखा।

शॉ की इस शानदार पारी ने उन्हें टूर्नामेंट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरा बल्लेबाज बना दिया। इसके साथ ही, शॉ ने टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाते हुए ओलिवर रॉबिन्सन के 206 रनों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि शॉ भारत के लिए आखिरी बार जुलाई 2021 में खेलते नजर आए थे।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

Asia Cup 2023 Pakistan Name on Indian Jersey

Asia Cup 2023: भारत की जर्सी पर ‘पाकिस्तान’ का नाम! इतिहास में पहली बार.. फोटो वायरल

fire broke out in the dressing room of the Eden Gardens in Kolkata

वनडे वर्ल्ड से पहले बड़ी दुर्घटना! ईडन गार्डन्स में लगी आग, चीजें हुई राख; वजह आई सामने?