अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शासी निकाय ने 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। वहीं उपविजेता टीम को विजेता को मिलने वाली राशि से आधी राशि प्रदान की जाएगी।
विजेता और उपविजेता के अलावा दूसरी टीमें जिन्होंने सेमीफाइनल और सुपर-12 राउंड में जगह बनाई, उनके लिए भी पुरस्कार राशि की घोषणा की गई है। सुपर-12 के लिए आठ टीमों ने सीधे प्रवेश किया है। जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका है।
सेमीफाइनल में हारने वाली टीम में से प्रत्येक को 400,000 डॉलर मिलेंगे। वहीं सुपर-12 राउंड से बाहर होने वाली आठ टीमों में से प्रत्येक को 70,000 डॉलर दिए जांएगे। इसके अलावा पहले राउंड में जीत पर 40,000 डॉलर दिए जाएंगे, इस प्रकार कुल 12 मैचों के लिए 480, 000 डॉलर की राशि दी जाएगी। पहले राउंड में बाहर होने वाली चार टीमों मे से प्रत्येक को 40, 000 डॉलर मिलेंगे।
टूर्नामेंट के सुपर-12 दौर में प्रत्येक टीम के स्क्वॉड इस प्रकार हैं-
सुपर-12 ग्रुप- ए
अफगानिस्तान- मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, राशिद खान, सलीम खान, उस्मान गनी
स्टैंडबाय खिलाड़ी: अफसर ज़ज़ई, शराफ़ुद्दीन अशरफ़, रहमत शाह, गुलबदीन नायब।
ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।
इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स।
न्यूजीलैंड- केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डैरेल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लैचलन फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन।
सुपर-12 ग्रुप- बी
बांग्लादेश- शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, नसुम अहमद।
स्टैंडबाय प्लेयर्स: शोरीफुल इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, सौम्य सरकार।
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी।
दक्षिण अफ्रीका- टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन, रीज़ा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडिन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रूसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवायो