in

टी-20 क्रिकेट का चैंपियन बनने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पैसों की बारिश

ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 क्रिकेट का अपना पहला ट्रॉफी जीता।

Australia
Australia ( Image Credit: Twitter)

एरोन फिंच की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी-20 चैंपियन बना। 14 नवंबर को दुबई में खेले गये मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसमें कप्तान केन विलियमसन ने 85 रन बनाये। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात गेंद से शेष रहते टी-20 क्रिकेट का अपना पहला ट्रॉफी जीता।

विजेता और उपविजेता टीम को मिली प्राइज मनी

खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पैसों की बारिश हुई है। सबसे पहले विजेता ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट जीतने के लिए 11.9 करोड़ रुपये प्राइज मनी मिला। इसके अलावा कंगारुओं को टूर्नामेंट के सुपर 12 चरणों में 4 जीत दर्ज करने के लिए 1.2 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि भी मिली। इस प्रकार उसे कुल 13.1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली।

वहीं टूर्नामेंट की उपविजेता न्यूजीलैंड टीम को 5.95 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली। इसके अलावा टीम को सुपर-12 में 5 में से 4 मैच जीतने के लिए 1.2 करोड़ रुपये की राशि भी मिली। इस प्रकार केन विलियमसन एंड कंपनी को कुल 7.15 करोड़ की राशि मिली।

2010 में फाइनल में पहुंची थी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम 2021 संस्करण से पहले केवल एक बार 2010 में टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी, जिसमें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया था, लेकिन 2021 के संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला खिताब जीतने के लिए फाइनल जैसे महत्वपूर्ण मैच में अपना धैर्य और उत्साह बनाये रखा।

फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचल मार्श और डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की। डेविड वॉर्नर ने 38 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। इसके साथ ही मिचल मार्थ ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की नाबाद पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी-20 चैंपियन बनाया।

वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड का सफेद गेंद में विश्व चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर टूट गया है। यह छह साल में तीसरा मौका है, जब न्यूजीलैंड की टीम इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में हारी है।

Mitchell Marsh. (Photo Source: Getty Images

फाइनल में मिचल मार्श और डेविड वॉर्नर के सामने पस्त हुआ न्यूजीलैंड, पहली बार बना ऑस्ट्रेलिया टी-20 चैंपियन

Amit Mishra

अमित मिश्रा ने ट्वीट कर न्यूजीलैंड को दी जीत की बधाई, ट्रोल होने के बाद किया डिलीट