गुजरात की टीम राजस्थान के बाद लीग इतिहास की दूसरी टीम बन गई है, जिसने अपने पहले सीजन में ही इंडियन टी-20 लीग का खिताब जीता। टूर्नामेंट की शुरुआत में गुजरात को चैंपियन बनने का दावेदार नहीं माना जा रहा था, लेकिन हार्दिक पांड्या की टीम ने सबको चौंकाते हुए पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। वे लीग चरण के समाप्ति पर अंकतालिका में शीर्ष पर रहे और प्लेऑफ में भी अपनी जीत की लय को बनाए रखा।
टूर्नामेंट का फाइनल रविवार 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि कप्तान संजू सैमसन का फैसला टीम के हक में नहीं गया। अच्छी शुरुआत के बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। 79 रन पर ही राजस्थान के शीर्ष 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।
हार्दिक पांड्या और राशिद खान की जोड़ी ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से राजस्थान पर दबाव बनाए रखा। अंत में राजस्थान की टीम रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट और ओबेद मैकॉय के पारियों की मदद से 20 ओवर में 130 रन बनाने में सफल रही। गुजरात की ओर से सबसे सफल गेंदबाज हार्दिक रहे। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि आर साई किशोर को 2 विकेट मिले।
गुजरात सात विकेट से जीता फाइनल
131 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने के दौरान गुजरात रिद्धिमान साहा (5) और मैथ्यू वेड (8) के विकेट गंवाकर बैकफुट पर आ गई। हालांकि, हार्दिक पांड्या ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और शुभमन गिल के साथ मिलकर एक साझेदारी बनाई। दोनों ने 63 रन जोड़े, जिसमें पांड्या ने 30 गेंदों में 34 रनों का योगदान दिया। इसके बाद डेविड मिलर और शुभमन गिल ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को सात विकेट से जीत दिलाई।
गिल ने नाबाद 45 रन बनाए, जबकि डेविड मिलर ने 32 रनों की नाबाद पारी खेली। बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले जोस बटलर ऑरेंज कैप के विनर रहे, जबकि युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप जीता। इसके अलावा फाइनल जीतने वाली टीम पर पैसों की बारिश हुई। वहीं उपविजेता टीम भी पीछे नहीं रही।
यहां देखिए टूर्नामेंट के अवार्ड विनर द्वारा जीती गई राशि
- विजेता टीम- गुजरात, 20 करोड़ रुपये
- उपविजेता टीम- राजस्थान, 12.5 करोड़ रुपये
- इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- उमरान मलिक, 10 लाख रुपये
- सिक्स ऑफ द सीजन अवार्ड- जोस बटलर, 10 लाख रुपये
- सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- दिनेश कार्तिक, कार विजेता
- गेमचेंजर ऑफ द सीजन- जोस बटलर, 10 लाख रुपये
- फेयरप्ले अवार्ड- गुजरात और राजस्थान
- पावरप्लेयर ऑफ द सीजन- जोस बटलर, 10 लाख रुपये
- फॉस्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द सीजन, लॉकी फर्ग्यूसन, 10 लाख रुपये
- फोर्स ऑफ द सीजन- जोस बटलर, 10 लाख रुपये
- पर्पल कैप- युजवेंद्र चहल, 10 लाख रुपये
- ऑरेंज कैप- जोस बटलर, 10 लाख रुपये
- बेस्ट कैच- एविन लुईस, 10 लाख रुपये
- मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर- जोस बटलर, 10 लाख रुपये