Advertisment

अमेरिका में होने वाले आगमी टी-20 मैचों के लिए भारत और वेस्टइंडीज को वीजा मिलने में आ रही दिक्कतें, जानें आगे क्या?

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अधिकारी ने कहा कि, "मैं यह नहीं कह सकता कि वीजा की समस्या खत्म हो चुकी है जब तक वीजा खिलाड़ियों के हाथ में नहीं आ जाता।

author-image
Manoj Kumar
New Update
India vs West Indies (Source: Twitter)

India vs West Indies (Source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के कुछ खिलाड़ियों को अभी भी अपने यूएस वीजा की मंजूरी की जरूरत है, लेकिन क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने उम्मीद दी है कि यह समस्या जल्द ही ठीक हो जाएगी।  टीमों को जॉर्जटाउन, गुयाना के लिए रवाना होना है ताकि वह अपने डॉक्युमेंट्स ले पाए जो उन्हें अमेरिकी सरकार देगी। सीडब्ल्यूआई को लगता है कि वीजा मिलने की संभावना काफी है।

Advertisment

फ्लोरिडा में इस हफ्ते के अंत में, भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होने हैं। इन दोनों मैचों के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का अंत हो जाएगा। वेस्टइंडीज के भारत दौरे की शुरुआत तीन मैचों की वनडे सीरीज से हुई थी जिसे भारत ने 3-0 से जीत लिया। भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में जीत के साथ 1-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन 1 अगस्त को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 5 विकेट से हराकर मैच जीता और 1-1 से सीरीज में बराबरी कर ली है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अधिकारी ने क्रिकबज से कहा कि, "मैं यह नहीं कह सकता कि वीजा की समस्या खत्म हो चुकी है जब तक वीजा खिलाड़ियों के हाथ में नहीं आ जाता। हमें उम्मीद रखने की जरूरत है अभी। अमेरिका के जॉर्जटाउन में खिलाड़ियों को अपना वीजा लेना पड़ेगा अगर वह अप्रूव हो जाए तो।

रिपोर्ट के अनुसार सीरीज के मेजबान के रूप में क्रिकेट वेस्टइंडीज ने विभिन्न कैरेबियाई देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूत किया है, और गुयाना सरकार जल्द वीजा बनवाने के लिए अमेरिका में उनकी मदद कर रही है। हालांकि अभी तक यात्रा करने की मंजूरी प्राप्त नहीं हुई है। 

देर से शुरू होगा तीसरा टी-20 मैच 

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पुष्टि की है कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीसरे टी-20 मैच के शुरू होने के समय में देरी होगी ताकि खिलाड़ियों को रिकवरी और आराम के लिए समय मिल सके। दोनों टीमों के बीच 1 अगस्त को दूसरा टी-20 मैच खेला गया और दूसरे टी-20 मैच की शुरुआत तीन घंटे की देरी से हुई। दरअसल, त्रिनिदाद से सेंट किट्स तक टीम का सामान पहुँचने में देरी हुई जिसके कारण मैच को रात 11 बजे से शुरू किया गया। क्रिकेट वेस्टइंडीज को भी इस देरी के पीछे के मुख्य कारणों का पता नहीं चला।

Advertisment
सीडब्ल्यूआई ने कहा कि दोनों टीमें तीसरे टी-20 के लिए दोपहर 12 बजे यानि भारतीय समय के अनुसार रात 9:30 बजे के समय पर खेलने के लिए सहमत हुए हैं ताकि खिलाड़ियों को दूसरे गेम के लिए आराम करने का समय मिल जाए।

 

India General News T20-2022 West Indies India vs West Indies 2022 West Indies vs India