इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में अब तक कुल 10 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी टीमों ने अब तक एक-दो मैच खेले हैं। आईपीएल का सबसे बड़ा मुकाबला आज 8 अप्रैल को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में लीग की दो सबसे सफल टीमों यानी कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
हालांकि दोनों सफल टीमों के लिए आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पहले मैच में गुजरात टाइटन्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था।
मैच से पहले चेन्नई को बड़ा झटका
चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेले जाने से पहले बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मुंबई के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि बेन स्टोक्स घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई की मेडिकल टीम अंतिम निर्णय लेने से पहले शनिवार दोपहर को स्टोक्स के चोट का आंकलन करेगी, हालांकि, रिपोर्ट की माने तो चेन्नई बेन स्टॉक की चोट को लेकर कोई जोखिम नहीं लेगी, अगर बेन स्टोक्स पूरी तरह फिट होंगे तभी मुंबई के खिलाफ मैच में खेलेंगे।
मिनी ऑक्शन के तीन सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार थे स्टोक्स
सीएसके ने पिछले साल हुई मिनी ऑक्शन में बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने इस सीजन में दो मैच खेले हैं। हालांकि दोनों मैचों में बेन स्टोक्स कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स भारतीय गेंदबाजी यूनिट पर ज्यादा भरोसा जताते दिख रही है।
राजवर्धन से लेकर तुषार देशपांडे को मैच के कई जरूरी मौकों पर गेंदबाजी सौंपकर धोनी उनको जिम्मेदारी का एहसास करवाते दिख रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खेले गए दोनों मुकाबलों की बात करें तो पहले मुकाबले में चेन्नई को गत विजेता गुजरात के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था, वहीं टीम दूसरे मैच में लखनऊ के खिलाफ 12 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी।