Advertisment

एलेक्स हेल्स ने PSL 2022 के प्लेऑफ मैचों से पहले छोड़ा इस्लामाबाद यूनाइटेड का साथ

इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान सुपर लीग के शेष मैचों से नाम वापस ले लिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Alex Hales. (Photo Source: Twitter/Pakistan Super League)

Alex Hales. (Photo Source: Twitter/Pakistan Super League)

पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां संस्करण अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, जहां सभी टीमों की नजरें प्लेऑफ बर्थ सुनिश्चित करने पर टिकी होंगी। PSL की गत चैंपियन मुल्तान सुल्तान जबरदस्त फॉर्म में है और सात में से छह मुकाबले जीतकर अगले दौर में जगह बना चुकी है। वहीं, पिछले सीजन की उपविजेता कराची किंग्स एक अदद मैच जीतने के लिए तरस रही है और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है।

Advertisment

टूर्नामेंट की बात करें तो शीर्ष तीन स्थान लगभग निश्चित हो चुके हैं। मुल्तान सुल्तान जहां टॉप पर है, वहीं लाहौर कलंदर्स 10 अंकों के साथ दूसरे और इस्लामाबाद यूनाइटेड 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान के लिए क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, जिसमें दोनों टीमों के फिलहाल 6 अंक हैं।

एलेक्स हेल्स ने छोड़ा इस्लामाबाद यूनाइटेड का साथ

इस बीच इस्लामाबाद यूनाइटेड के अभियान को जोरदार झटका लगा है, जहां उनके स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से नाम वापस ले लिया है। गौरतलब है कि हेल्स ने इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें वे सात पारियों में 42.50 की औसत से 255 रन बना चुके हैं। वे फिलहाल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं।

इससे पहले इस्लामाबाद के आयरिश ओपनर पॉल स्टर्लिंग को भी अंतरराष्ट्रीय मैचों की वजह से बीच टूर्नामेंट छोड़कर जाना पड़ा था। गौर करने वाली बात है कि जाने से पहले स्टर्लिंग कमाल की फॉर्म में थे और लगातार आतिशी पारियां खेल रहे थे। वहीं, यूनाइटेड के ही रहमानुल्लाह गुरबाज भी अफगानिस्तान के आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए जाएंगे, जिससे शादाब खान के नेतृत्व वाली इस्लामाबाद को PSL के अहम मुकाबलों में परेशानी हो सकती है।

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने सोमवार को कराची किंग्स को एक रन से हराकर महत्वपूर्ण दो अंक हासिल किए। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी यूनाइटेड ने 20 ओवरों में 191-7 का स्कोर बनाया, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया। एक समय कराची जीत की तरफ अग्रसर हो रही थी लेकिन वकास मकसूद ने शानदार आखिरी ओवर डाला और यूनाइटेड को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलाई।

Cricket News PAKISTAN SUPER LEAGUE Islamabad United