Advertisment

बेन कटिंग सहित इस खिलाड़ी के कोरोना संक्रमित होने से प्लेऑफ के पहले पेशावर जाल्मी को लगा झटका

बेन कटिंग और उस्मान कादरी के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद PSL प्लेऑफ से पहले पेशावर जाल्मी को बड़ा झटका लगा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ben Cutting and Usman Qadir (Photo source: Twitter)

Ben Cutting and Usman Qadir (Photo source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के सातवें संस्करण का लीग फेज समाप्त हो चुका है। अब सभी को PSL के प्लेऑफ शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें मुल्तान सुल्तान, लाहौर कलंदर्स, पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड की आपस में टक्कर होगी। हालांकि, PSL 2022 प्लेऑफ का आगाज होने से पहले पेशावर जाल्मी को तीन सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने से बड़ा झटका लगा है। इनमें हरफनमौला खिलाड़ी बेन कटिंग, स्पिनर उस्मान कादरी और बल्लेबाजी सलाहकार हाशिम अमला शामिल हैं।

Advertisment

बेन कटिंग सहित यह खिलाड़ी हुआ कोरोना संक्रमित

बेन कटिंग, उस्मान कादरी और हाशिम अमला के कोरोना संक्रमित होने के बाद इन सभी को सात दिन तक आइसोलेशन में रहने पड़ेगा। इस कारण कटिंग और कादरी 24 फरवरी को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ क्वालीफायर में उपलब्ध नहीं रहेंगे। कटिंग ने 9 पारियों में 164.16 की शानदार स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए हैं, जो पेशावर के लिए दूसरे सबसे ज्यादा हैं। वहीं, उस्मान कादरी ने 7 मैचों में आठ विकेट अपने नाम किए हैं।

पेशावर जाल्मी की अगर बात करें तो तेज गेंदबाज वहाब रियाज के नेतृत्व में टीम ने शानदार खेल दिखाया है। अंक तालिका में वे 10 मैचों में से 6 में जीत दर्ज कर तीसरे स्थान पर रहे, जिसमें उन्होंने अंतिम चारों मुकाबले अपने नाम किए। बल्लेबाजी में उनके लिए शीर्ष क्रम में मोहम्मद हारिस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिससे उन्होंने अपने अभियान को सही मोड़ में लाया।

Advertisment

अंतिम लीग मैच में भी पेशावर जाल्मी ने रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की थी। जाल्मी की ओर से लाहौर कलंदर्स के लिए जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा गया था। लाहौर कलंदर्स ने कप्तान शाहीन अफरीदी ने बल्ले से शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबले को सुपर ओवर तक खींचा। हालांकि, सुपर ओवर में पेशावर जाल्मी के कप्तान वहाब रियाज ने दो विकेट लेकर मात्र 5 रन दिए, जिसका अनुभवी शोएब मलिक ने आसानी से पीछा कर लिया।

Cricket News Pakistan PAKISTAN SUPER LEAGUE