/sky247-hindi/media/post_banners/m2dZt5uY0PC4QIURbDfC.png)
PSL Trophy. (Photo Source; Twitter)
पाकिस्तान सुपर लीग के 2022 संस्करण का ड्रॉफ्ट रविवार 12 दिसंबर को होने वाला है। सोहेल अख्तर की अगुवाई में लाहौर कलंदर्स ड्राफ्ट में अपनी पहली पसंद को चुनेंगे। वहीं इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट किया था कि यह टी-20 टूर्नामेंट फरवरी मार्च की जगह जनवरी के अंत में आयोजित होगा।
हालांकि टू्र्नामेंट की शुरुआत की अंतिम तारीख की घोषणा होना अभी बाकी है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सुपर लीग 26 जनवरी या 27 जनवरी से शुरू होगा। पीएसएल के फ्रेंचाइजी मालिक टूर्नामेंट जनवरी में आयोजित कराना चाहते थे और अमीरात प्रीमियर लीग भी जनवरी-फरवरी में खेला जाना है।
इस बात की जानकारी है कि खिलाड़ी पीएसएल समाप्त होने के बाद अमीरात प्रीमियर लीग में हिस्सा ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार पीएसएल के सातवें संस्करण के लिए नीलामी मॉडल के बारे में सोचा गया था, लेकिन ड्रॉफ्ट प्रक्रिया फिलहाल रुकी हुई है।
पीएसएल 2022 के लिए ड्राफ्ट का पूरा क्रम इस प्रकार है-
पहला - लाहौर कलंदर्स
दूसरा - मुल्तान सुल्तान्स
तीसरा- कराची किंग्स
चौथा - इस्लामाबाद यूनाइटेड
पांचवा- पेशावर जाल्मी
छठा- क्वेटा ग्लैडिएटर्स
टूर्नामेंट का फाइनल लाहौर में होगा
लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और कराची का नेशनल स्टेडियम पीएसएल 2022 में 17-17 मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। इसका फाइनल लाहौर में खेला जाएगा। पीसीबी भी थोड़ा सतर्क रहेगा, क्योंकि पिछले दो हफ्तों में कोरोना महामारी ने टूर्नामेंट को दो बार प्रभावित किया है। पिछले सीजन में मार्च में कैंप में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद पीएसएल को अबू धाबी में शिफ्ट किया गया था।
मुल्तान सुल्तान्स है मौजूदा चैंपियन
मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तान्स टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन है। इस साल 24 जून को उसने पेशावर जाल्मी को 47 रनों से हराकर अपना पहला खिताब जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तान्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 206 रन का बड़ा स्कोर बनाया।
प्लेयर ऑफ द मैच बने सोहैब मकसूद ने 35 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाए थे। इसके बाद सुल्तान्स ने जाल्मी को नौ विकेट पर 159 रन पर रोक दिया। सुल्तान्स के लिए इमरान ताहिर स्टार रहे थे और उन्होंने मैच में तीन विकेट लिए थे।