पाकिस्तान सुपर लीग 2022 संस्करण के 9वें मैच में हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला, क्योंकि दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। हालांकि, लाहौर कलंदर्स के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के आगे पेशावर जाल्मी के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए, जिससे उनकी टीम मैच 29 रनों से हार गई। लाहौर के लिए फखर जमान ने बढ़िया अर्धशतक जमाया और टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले गए।
फखर जमान का शानदार अर्धशतक
इससे पहले मैच में पेशावर जाल्मी ने कराची के नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लाहौर कलंदर्स की ओर से पारी की शुरुआत करने फखर जमान और अब्दुल्लाह शफीक उतरे। दोनों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाते हुए 10 ओवर में 94 रन बना दिए। शफीक ने जहां 41 रन बनाए, वहीं फखर जमान ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 66 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद मोहम्मद हफीज और राशिद खान ने अंतिम ओवरों में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए कलंदर्स को 199 रनों तक पहुंचाया। हफीज 19 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं राशिद ने मात्र 8 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 22 रन बनाए। पेशावर जाल्मी के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए, जिसमें सलमान इरशाद को दो विकेट मिले।
लाहौर कलंदर्स के गेंदबाजों के आगे पेशावर के बल्लेबाजों ने घुटने टेके
लक्ष्य का पीछे करने उतरी पेशावर जाल्मी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शून्य पर ही हजरतुल्लाह जजई पवेलियन लौट गए। इसके बाद कामरान अकमल और हुसैन तलत ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन जमन खान ने लगातार दो गेंदों पर इन दोनों को आउट कर पेशावर की कमर तोड़ दी। इस झटके से जाल्मी उबर ही नहीं पाई और निरंतर उनके विकेट गिरते रहे।
केवल हैदर अली ही थे जिनके 49 रनों ने पेशावर जाल्मी को लक्ष्य के करीब पहुंचाया, लेकिन अंत में पेशावर जाल्मी को लाहौर कलंदर्स के हाथों 29 रनों से हार झेलनी पड़ी। लाहौर के कप्तान शाहीन अफरीदी ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर दो विकेट लिए, वहीं डेविड वीजे को भी दो विकेट मिले। उनके अलावा जमन खान ने तीन विकेट लिए।