Advertisment

हारिस रऊफ ने मारा PSL के अपने साथी को थप्पड़, मैच रेफरी से मिली चेतावनी

हारिस रऊफ ने PSL में लाहौर कलंदर्स के अपने साथी कामरान गुलाम को थप्पड़ मारा, जिसके लिए मैच रेफरी ने उन्हें चेतावनी दी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Haris Rauf. (Photo Source: Twitter)

Haris Rauf. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मौजूदा संस्करण में मैदान के बाहर की कई खबरों को लेकर चर्चा बनी हुई है। कभी एलेक्स हेल्स और पॉल स्टर्लिंग जैसे विदेशी खिलाड़ी व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट छोड़ देते हैं, तो कभी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर पर होटल की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का इल्जाम लगता है। वहीं, अब मैदान पर लाहौर कलंदर्स के हारिस रऊफ द्वारा अपने साथी खिलाड़ी को थप्पड़ मारने की घटना सामने आई है।

Advertisment

हारिस रऊफ ने लाहौर कलंदर्स के अपनी साथी को थप्पड़ मारा

PSL 2022 के आखिरी लीग मुकाबले में पेशावर जाल्मी के हजरतुल्लाह जजई को दूसरे ओवर में लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने गेंद की जिस पर उठे कैच को कामरान गुलाम ने छोड़ दिया। हालांकि, इसके बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर रऊफ ने मोहम्मद हारिस को पवेलियन भेज दिया जिसमें फवाद अहमद ने शानदार कैच पकड़ा। जब गुलाम विकेट के जश्न के दौरान हारिस रउफ के पास आए तभी तेज गेंदबाज ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।

भले ही गुलाम को थप्पड़ पड़ा था लेकिन उन्होंने इस बात का बुरा नहीं माना। बाद में कामरान गुलाम ने विरोधी कप्तान वहाब रियाज को बेहतरीन तरीके से रन आउट किया। वहीं, हारिस रऊफ की इस हरकत को लेकर मैच रेफरी अली नकवी ने उन्हें समन किया और चेतावनी देकर छोड़ दिया। रऊफ पर बड़ी कार्रवाई नहीं होने से लाहौर ने राहत की सांस ली होगी क्योंकि अब कलंदर्स को प्लेऑफ मुकाबले खेलने हैं।

Advertisment

मैच की बात करें तो रऊफ ने इसमें अपने निर्धारित चार ओवरों में 36 रन देकर इकलौता मोहम्मद हारिस का विकेट हासिल किया। इससे पेशावर जाल्मी ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जवाब में लाहौर कलंदर्स के लगातार विकेट गिरते। बहरहाल, निचले क्रम में शाहीन अफरीदी ने बल्ले से कमाल करते हुए सुपर ओवर तक ले गए लेकिन उसमें पेशावर के कप्तान वहाब रियाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई।

ये रहा हारिस का थप्पड़ वाला वीडियो

Advertisment

 

इससे पहले PSL 2016 में वहाब रियाज और अहमद शहजाद के बीच गहगहमी का माहौल हो गया था। तब शहजाद ने वहाब की गेंद पर आउट होने के बाद डग आउट की तरफ जाते उन्हें लगातार बल्ला दिखाया था। अहमद शहजाद की इस हरकत से वहाब क्रोधित हो गए थे और उन्होंने इस बल्लेबाज को धक्का देते हुए लगभग हाथापाई कर ही दी थी। इसके बाद शहजाद पर मैच फीस का 30% जबकि रियाज पर 40 फीसदी जुर्माना लगा था।

Cricket News Pakistan PAKISTAN SUPER LEAGUE Lahore Qalander