Advertisment

राशिद खान को PSL बीच में छोड़ने के बावजूद मिली यादगार विदाई

राशिद खान को PSL 2022 में उनके आखिरी मैच के बाद लाहौर कलंदर्स के साथियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर शानदार विदाई दी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rashid Khan. (Photo source: Twitter)

Rashid Khan. (Photo source: Twitter)

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और टी-20 लीग में अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस के बीच खास जगह बनाई है। उनके हंसमुख व्यवहार और ईमानदारी से सभी काफी प्रभावित होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें सभी खिलाड़ी भी काफी पसंद करते हैं। यही कारण है कि पाकिस्तान सुपर लीग को बीच में छोड़ने के बावजूद राशिद खान को शानदार विदाई मिली।

Advertisment

राशिद खान को लाहौर कलंदर्स के साथियों ने दी शानदार विदाई

PSL 2022 में लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा राशिद खान ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने शानदार खेल से टीम को प्लेऑफ में भी पहुंचा दिया है। हालांकि, अब राशिद को महत्वपूर्व मुकाबलों से पहले टीम का साथ छोड़कर जाना पड़ेगा क्योंकि वे अफगानिस्तान टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर रवाना होंगे।

23 फरवरी से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज से पहले राशिद ने लाहौर कलंदर्स के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला, तो उसमें उनके साथियों ने उन्हें शानदार विदाई दी। PSL के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए इस वीडियो में कलंदर्स के सभी खिलाड़ियों ने राशिद खान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उसके बाद राशिद ने खब्बू तेज गेंदबाज और कप्तान शाहीन अफरीद को गले लगाकर अलविदा कहा।

Advertisment

इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ अपने अंतिम मैच में भी गेंद से कमाल का प्रदर्शन करते हुए खान ने 4 ओवर में मात्र 19 रन देते हुए दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, इस सीजन राशिद ने 9 मैचों में 13 विकेट हासिल किए, जिसमें उनका इकोनॉमी 6.25 और स्ट्राइक रेट 16.60 का रहा।

Advertisment

खान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 56 मैचों में 103 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट भी शामिल हैं। वहीं, राशिद को बांग्लादेश दौरे के बाद इंडियन टी-20 लीग में देखा जाएगा जिसमें इस बार वे हैदराबाद से नहीं, बल्कि नई टीम गुजरात से खेलेंगे। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात फ्रेंचाइजी ने उन्हें 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

Cricket News Afghanistan Rashid Khan PAKISTAN SUPER LEAGUE Lahore Qalander