सरफराज अहमद ने बिना नाम लिए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को ट्विटर पर कहा 'फिक्सर'

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने ट्विटर पर सलमान बट को इशारों में मैच फिक्सर और देश को बेचने वाला कह दिया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sarfaraz Ahmed

Sarfaraz Ahmed ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तानी क्रिकेट में आए दिन कुछ न कुछ विवादास्पद चीजें होती रहती हैं। कभी फिक्सिंग को लेकर सनसनी मच जाती है तो कभी कोई विवादास्पद बयान सुर्खियां बटोर लेता है। वहीं, कभी-कभी तो दो खिलाड़ी ही आपस में टकरा जाते हैं जिससे काफी शर्मनाक स्थिति पनप जाती है। ऐसा ही कुछ हाल फिलहाल में हुआ है जहां पूर्व पाकिस्तानी कप्तानों सलमान बट और सरफराज अहमद के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है।

सरफराज अहमद ने सलमान बट को 'फिक्सर' कहा

Advertisment

इस विवाद की जड़ तब शुरू हुई जब सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर सरफराज अहमद और पाकिस्तान सुपर लीग में उनकी टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स की आलोचना की। दरअसल, मुल्तान सुल्तान के खिलाफ क्वेटा ग्लैडिएटर्स की हार के दौरान उनके कप्तान सरफराज अहमद को कई बार अपने खिलाड़ियों पर गुस्सा करते हुए देखा गया था।

इसको लेकर सलमान बट ने कहा कि सरफराज को खुद के प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए। बट ने कहा, "वे (क्वेटा ग्लैडिएटर्स) पिछले साल भी हार गए थे और सरफराज पीएसएल की शुरुआत से ही टीम के कप्तान हैं। वह अपने लिए चीजों को मुश्किल बना रहे हैं और कल उसके पास कोई जवाब नहीं होगा। वह पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान के दूसरे विकेटकीपर हैं इसलिए दूसरों की बजाए उन्हें खुद पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।"

सरफराज अहमद ने बट की टिप्पणी का जवाब देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने 2 फरवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर बिना किसी का नाम लिए कहा कि एक मैच फिक्सर को दूसरों की आलोचना नहीं करनी चाहिए। सरफराज ने लिखा, "पाकिस्तान को ऑन ड्यूटी बेचने वाला फिक्सर जब नीयत पर भाषण देगा फिर तो अल्लाह ही हाफिज है।" भले ही उन्होंने सलमान के नाम का जिक्र नहीं किया, लेकिन यह स्पष्ट था कि ट्वीट दागी क्रिकेटर के लिए था।

ये रहा सरफराज अहमद का ट्वीट

Advertisment

गौरतलब है कि 2010 में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर के साथ सलमान बट को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। बट उस मैच में पाकिस्तान का नेतृत्व कर रहे थे और उन्हें अपने काम के लिए बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा। बाद में तीनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया और उनका करियर ठप हो गया। जहां आमिर 2016 में वापसी करने में सफल रहे, लेकिन बट और आसिफ ऐसा नहीं कर सके।

PAKISTAN SUPER LEAGUE Pakistan Cricket News Quetta Gladiators