पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में आज मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। पहले मुल्तान के गेंदबाजों ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स को सिर्फ 110 रन पर समेट दिया। इसके बाद राइले रूसो और रिजवान ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। टूर्नामेंट में मुल्तान सुल्तांस की यह पहली जीत है।
इहसानुल्लाह की घातक गेंदबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18.5 ओवर में 110 रन पर सिमट गई। मुल्तान सुल्तांस की ओर से इहसानुल्लाह ने घातक गेंदबाजी करते हुए क्वेटा ग्लेडिएटर्स की बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।
उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में एक मेडन के साथ सिर्फ 12 रन दिए और 5 विकेट हासिल किए। उनके अलावा समीन गुल और अब्बास अफरीदी ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि उस्मा मीर को 1 विकेट मिला।
ग्लेडिएटर्स के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने सबसे अधिक 27 रन बनाए. जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं अंत में मोहम्मद हसनैन ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए।
रूसो-रिजवान के बीच शतकीय साझेदारी
111 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और 3 के स्कोर पर उसे शान मसूद (3) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए राइले रूसो ने ग्लेडिएटर्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर टीम को पहले 50 के पार पहुंचाया और शुरुआती झटके से उबारा।
हालांकि, इसके बाद भी राइले रूसो का बल्ला चलता रहा। उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी निभाई। इस प्रकार टीम ने 13.3 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जहां राइले रूसो ने 42 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 78 रन बनाए, वहीं रिजवान ने थोड़ी धीमी बल्लेबाजी की और 34 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए।