Advertisment

PSL 2023: रोमांचक मुकाबले में क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने कराची किंग्स को 6 रनों से हराया, शोएब मलिक की पारी गई व्यर्थ

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने कराची किंग्स पर 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
PSL 2023 (Image Source: Twitter)

PSL 2023 (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने कराची किंग्स पर 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेडिएटर्स की टीम ने मार्टिन गुप्टिल के धमाकेदार शतक की मदद से 168 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में कराची किंग्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। शोएब मलिक ने 71 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

Advertisment

मार्टिन गुप्टिल ने जड़ा धमाकेदार शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए शुरुआत बेहद खराब रही और 23 के कुल स्कोर पर उसने अपने चार शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। लेकिन मार्टिन गुप्टिल तो कुछ और ही ठान कर क्रीज पर उतरे थे। उन्होंने न केवल टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि शतक भी जड़ा।

पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले गुप्टिल ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 117 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अपनी इस पारी में गुप्टिल ने 12 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं इफ्तिखार अहमद ने 27 गेंदों में 32 रन बनाए। जिसकी बदौलत क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए।

Advertisment

कराची किंग्स की ओर से इमाद वसीम और आमेर यामिन ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं आमिर को 1 विकेट मिला।

शोएब मलिक के 71 रनों की पारी गई व्यर्थ

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स को 10 के स्कोर पर ही पहला झटका लगा। शरजील खान बिना खाता खोले मोहम्मद नवाज का शिकार बने। हैदर अली भी बिना कोई रन बनाए ही वापस लौट गए। इसके बाद जेम्स विंस के रूप में कराची किंग्स को तीसरा झटका लगा। उन्हें 22 के निजी स्कोर पर नसीम शाह ने बोल्ड कर दिया। अपनी इस छोटी से पारी में विंस ने 5 चौके जड़े।

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड (15) और कप्तान इमाद वसीम (5) बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि, अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक और इरफान खान ने किंग्स को मुकाबले में बनाए रखा। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को लगभग जीत के करीब पहुंचा दिया, लेकिन वे आखिरी ओवर में जरूरी रन नहीं बना सके।

टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी। शोएब मलिक के 71 रनों की पारी व्यर्थ गई। वहीं इरफान ने भी 37 रन बनाए। ग्लेडिएटर्स की ओर से मोहम्मद हसनैन से सबसे अधिक 2 विकेट लिए।

T20-2023 Cricket News General News Pakistan PAKISTAN SUPER LEAGUE Quetta Gladiators PSL Karachi Kings Imad Wasim