पंजाब ने मयंक अग्रवाल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया टीम का कप्तान

इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण के लिए पंजाब की टीम ने मयंक अग्रवाल को कप्तान नियुक्त किया है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी गई।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mayank Agarwal. (Photo Source: IPL/BCCI)

Mayank Agarwal. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण के लिए पंजाब की टीम ने मयंक अग्रवाल को कप्तान नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। यह टूर्नामेंट 26 मार्च से शुरू होगा और 29 मई तक खेला जाएगा। मयंक अग्रवाल इससे पहले पंजाब के उप-कप्तान रह चुके हैं। चूंकि केएल राहुल लखनऊ की टीम में शामिल हो गए, इसलिए पंजाब द्वारा रिटेन मयंक का नाम कप्तानी के रेस में सबसे आगे था।

2018 से पंजाब का हिस्सा हैं मयंक अग्रवाल

Advertisment

पंजाब ने मेगा नीलामी से पहले मयंक अग्रवाल के साथ युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिटेन किया था। वहीं 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित मेगा नीलामी में पंजाब ने शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो. लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, ऑडिन स्मिथ, शाहरुख खान और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है।

मयंक अग्रवाल 2011 से इस लीग का हिस्सा रहे हैं और दिल्ली व पुणे टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह 2018 से पंजाब के साथ हैं। उन्होंने अपने इंडियन टी-20 लीग करियर में 100 मैचों में 23.46 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से 2135 रन बनाए हैं। यह जिम्मेदारी दिए जाने के बाद मयंक अग्रवाल ने कहा कि वह बेहद ईमानदारी के साथ इस अवसर का लाभ उठाएंगे।

जिम्मेदारी मिलने के बाद मयंक अग्रवाल ने कहा

उन्होंने पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट के हवाले से कहा कि वह 2018 से पंजाब के साथ हैं और उन्हें इस शानदार टीम का हिस्सा होने पर गर्व हैं। उन्हें खुशी है कि उन्हें टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला। वह इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उनका मानना है कि इस सीजन पंजाब की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Advertisment

मयंक ने कहा कि टीम के पास कुछ बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं, साथ ही कई प्रतिभाशाली युवा भी हैं, जो खेलने के लिए उत्साहित हैं। हमेशा खिताब जीतने की उम्मीद से उतरे हैं और एक टीम के रूप में वे एक बार फिर ट्रॉफी जीतने की दिशा में काम करेंगे। टीम प्रबंधन को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने टीम का नेतृत्व करने की भूमिका सौंपी। वह नए सीजन और इसके साथ आने वाली नई चुनौतियों का इंतजार कर रहे हैं।

Cricket News India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Mayank Agarwal