Advertisment

Indian T20 League 2022: हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब ने बैंगलोर को दी मात, तो दिल्ली ने मुंबई को हराया

रविवार को डबल हेडर में पंजाब ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर को 5 विकेट से हराया, तो दिन के पहले मैच में दिल्ली ने मुंबई को हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mayank Agarwal. (Photo Source: IPL/BCCI)

Mayank Agarwal. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में खेले गए तीसरे मुकाबले में पंजाब ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत दर्ज की। पंजाब ने 5 विकेट से बैंगलोर को हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट में शुरुआत की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने पंजाब को 206 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पंजाब ने 5 विकेट खोकर और 1 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले दिन के पहले मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई पर 4 विकेट से जीत दर्ज की।

Advertisment

पंजाब बनाम बैंगलोर मैच परिणाम-

इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में रविवार शाम डबल हेडर में पंजाब और बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया। जहां मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर बैंगलोर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने को कहे जाने के बाद डु प्लेसिस के साथ युवा बल्लेबाज अनुज रावत ने पारी की शुरुआत की।

दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 41 रन बनाए। हालांकि पावरप्ले खत्म होने के बाद अनुज रावत 21 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने डुप्लेसिस के साथ पारी संभाला। डुप्लेसिस ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की और आउट होने से पहले उन्होंने 57 गेंदों में 88 रन बनाए।

Advertisment

अपनी पारी के दौरान डुप्लेसिस ने छक्कों की बरसात की उन्होंने 3 चौके के साथ 7 गगनचुम्बी छक्के लगाए। इसके अलावा विराट कोहली ने 29 गेंदों में 41 रन बनाए। वहीं अंतिम ओवरों में दिनेश कार्तिक ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए 14 गेंदों में तेजतर्रार 32 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के भी लगाए। बैंगलोर ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 205 रन विशाल स्कोर बनाया।

शाहरुख-ओडियन की शानदार बल्लेबाजी

जवाब में पंजाब की टीम ने पलटवार कर करते हुए धमाकेदार शुरुआत की। शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। इस जोड़ी को हसरंगा ने मयंक को आउट करके तोड़ा। वह 32 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शिखर धवन और भानुका राजपक्षा ने क्रमश: 43 और 43 रन बनाए।

Advertisment

हालांकि अंतिम ओवरों में शाहरुख खान और ओडियन स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख मोड़ दिया। दोनों ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। शाहरुख खान 20 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए, जबकि ओडियन स्मिथ ने 8 गेंदों नाबाद 25 रन की पारी खेली। बैंगलोर की ओर से मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए।

दिल्ली बनाम मुंबई मैच परिणाम-

दिल्ली और मुंबई के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में रिषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन और रोहित शर्मा की आक्रामक पारियों की बदौलत 5 विकेट पर 177 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 32 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 2 छक्के शामिल थे।

वहीं ईशान किशन ने 81 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 2 छक्के लगाए। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट और खलील अहमद ने दो विकेट चटकाए।

जवाब में 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 32 रन के स्कोर पर उसके 3 शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। हालांकि ललित यादव और अक्षर पटेल ने मिलकर मुंबई के गेंदबाजों को पस्त कर दिया। सबको चौंकाते हुए दोनों बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली और सातवें विकेट के लिए अविजित 75 रनों की साझेदारी करते हुए जीत दिलाई।

ललित यादव ने 38 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके साथ अक्षर पटेल ने 38 रनों के लिए 17 गेंदों का सामना किया। उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए।

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Mumbai Punjab Delhi Bangalore