Advertisment

चेन्नई की लगातार तीसरी हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का फूटा गुस्सा, पंजाब ने मुकाबले में 54 रनों से हराया

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 11वें मैच में पंजाब ने लियम लिविंगस्टोन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई को 54 रनों से करारी मात दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: IPL/BCCI)

(Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 11वें मैच में पंजाब ने लियम लिविंगस्टोन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई को 54 रनों से करारी मात दी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 180 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 126 रन पर सिमट गई। टूर्नामेंट में चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब हुई है और उसे लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की लगातार हार के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने खूब खरी खोटी सुनाई।

Advertisment

चेन्नई का शीर्ष क्रम बुरी तरह रहा फ्लॉप

पंजाब द्वारा मिले टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई के सलामी रुतुराज गायकवाड़ एक बार फिर फ्लॉप हुए और 1 रन बनाकर चलते बने। कगिसो रबाडा ने उन्हें स्लीप में धवन के हाथों लपकवाया। इसके बाद युवा गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने सनसनीखेज गेंदबाजी करते हुए इनफॉर्म बल्लेबाज उथप्पा और मोईन अली को अपना शिकार बनाया।

चेन्नई की टीम अभी शुरुआती झटकों से उबरती कि अर्शदीप सिंह ने कप्तान जडेजा को शून्य पर आउट कर चेन्नई को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद ओडियन स्मिथ ने अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से रायुडू को शिकार बनाया। अंबाती रायुडू 13 रन बनाकर आउट हुए।

Advertisment

हालांकि शिवम दुबे और धोनी ने संभलकर खेलते हुए छठे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। लेकिन बल्लेबाजी में कमाल करने वाले लिविंगस्टोन ने पंजाब को सफलता दिलाई। उन्होंने शिवम दुबे को 57 रन ने निजी स्कोर पर आउट किया। अगले हीं गेंद पर लिविंगस्टोन ने ब्रावो (0) को भी चलता किया।

इसके बाद धोनी के आउट होने के बाद चेन्नई की सारी उम्मीदें खत्म हो गई। धोनी ने 28 गेंदों में 23 रन बनाए। चेन्नई की पूरी टीम 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पंजाब के लिए राहुल चाहर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा वैभव अरोड़ा और लियम लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा ओडियन, रबाडा और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया।

लिविंगस्टोन ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

Advertisment

इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि कप्तान मयंक अग्रवाल ओवर की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें मुकेश चौधरी ने 4 रन निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद अगले ओवर में धोनी ने डाइव लगाते हुए भानुका राजपक्षे को रन आउट किया।

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद लियम लिविंगस्टोन और शिखर धवन ने पारी को संभाला। लिविंग्स्टोन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए धवन के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। इस बीच लियम ने इस सीजन अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। इस जोड़ी को ब्रावो ने शिखर धवन को आउट करके तोड़ा। धवन ने 24 गेंदों में 33 रन बनाए।

वहीं लियम भी 32 गेंदों में 60 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 5 छक्के लगाए। जीतेश शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए। हालांकि इसके बाद पंजाब का कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। शुरुआत में तेज गति से रन बनाने के बावजूद टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाए।

यहां देखिए ट्विटर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

 

Cricket News General News T20-2022 Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Liam Livingstone