पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने महिला इंडियन टी-20 लीग टीम खरीदने में दिखाई रुचि

पंजाब फ्रेंचाइजी के सह-मालिक नेस वाडिया ने अगले साल से शुरू होने वाले महिला इंडियन टी-20 लीग में टीम खरीदने में रुचि दिखाई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ness Wadia. (Photo Source: Twitter)

Ness Wadia. (Photo Source: Twitter)

पंजाब फ्रेंचाइजी ने अगले साल से शुरू होने वाले महिला इंडियन टी-20 लीग में टीम खरीदने में रुचि दिखाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रेंचाइजी के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा कि हम महिला इंडियन टी-20 लीग में दिलचस्पी से अधिक रुचि लेंगे। महिलाओं के लिए ये लीग लंबे समय से लंबित है और अगर यह आयोजित होता है तो बहुत खास होगा।

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में महिला क्रिकेट ने वास्तव में काफी विकास किया है। अभी इंटरनेशनल महिला वनडे कप चल रहा है और इसमें लोगों की काफी दिलचस्पी है। हालांकि टीम इंडिया कल हार गई, जिससे हम सभी काफी निराश हुए।

जानिए नेस वाडिया ने क्या कहा

यह पूछे जाने पर कि वह महिला टीम के बोली लगाना चाहेंगे, वाडिया ने कहा कि यह बीसीसीआई को तय करना है, लेकिन अगर हमें एक टीम के मालिक होने का मौका मिलता है तो हम दिलचस्पी से अधिक लेंगे। मुझे लगता है कि लीग भी टिकाऊ होगी। मीडिया राइट्स के बारे में नेस वाडिया ने कहा कि अगर कम से कम दोगुना नहीं हुआ तो मुझे हैरानी होगी। निश्चित रूप से यह 35 हजार करोड़ रुपये से ऊपर जाएगी।

महिला इंडियन टी-20 लीग को शुरू करने का दबाव बीसीसीआई पर बनता रहा है। हाल ही में वेस्टइंडीज ने महिलाओं के लिए तीन टीमों की सीपीएल आयोजित करने का फैसला किया। वहीं पिछले हफ्ते हुई इंडियन टी-20 लीग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अगले साल से पांच से छह टीम की महिला इंडियन टी-20 लीग का विचार प्रस्तावित किया था।

Advertisment

नेस वाडिया ने यह भी कहा कि पंजाब ने बीसीसीआई को महिला इंडियन टी-20 लीग के विचार का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा, हमने जय शाह और सौरव गांगुली के साथ चर्चा की और वे इसके साथ आगे जाने से खुश थे। संयुक्त राज्य अमेरिका में खेल लीगों में राष्ट्रगान बजाया जाता है। मैं एक कट्टर देशभक्त हूं और जब यह (राष्ट्रगान) बजाया गया तो बहुत खुशी हुई। आखिरकार यह इंडियन टी-20 लीग है।

Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India