Advertisment

"पंजाब किंग्स का दलाल..." राजस्थान रॉयल्स की हार पर केएल राहुल की टीम ने की शर्मनाक हरकत! भड़के फैंस

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने ट्वीट में देवदत्‍त पडिक्‍कल को ट्रोल करते हुए लिखा ' देवदत्‍त पडिक्‍कल भाई की जब से ओपनिंग पॉजिसन

author-image
Manoj Kumar
New Update
DEVDAT PADIKKAL देवदत्‍त पडिक्‍कल

DEVDAT PADIKKAL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023)का आठवां मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान (RR)को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब के एलिस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए और पंजाब को मैच में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Advertisment

लखनऊ सुपर जायंट्स ने उड़ाया देवदत्‍त पडिक्‍कल का मजाक

पंजाब से मिले 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने अश्विन और जायसवाल को ओपनर बल्लेबाज के तौर पर भेजा था। अश्विन के जल्दी आउट होते ही जॉस बटलर बल्लेबाजी करने आए थे। एक जीवनदान मिलने के बावजूद बटलर 11 गेंदों पर 19 रन बनाकर एलिस का शिकार बन गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए देवदत्‍त पडिक्‍कल शुरुआत से ही असहज दिखे। देवदत्‍त पडिक्‍कल की बल्लेबाजी में वो स्पार्क नजर नहीं आया जो उनके बतौर ओपनर बल्लेबाज के समय देखता था।

इसी बात की और इशारा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स टीम फ्रेंचाईजी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।  लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने ट्वीट में देवदत्‍त पडिक्‍कल को ट्रोल करते हुए लिखा ' देवदत्‍त पडिक्‍कल भाई की जब से ओपनिंग पॉजिसन गई है तब से ही उनका डाउन्फॉल शुरू हो गया।' बता दें कि देवदत्‍त पडिक्‍कल 26 गेंदों का सामना करते हुए केवल 21 रन बनाए थे। हालांकि बाद में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना ये ट्वीट बाद में हटा दिया था।

Advertisment

पंजाब की लगातार दूसरी जीत

टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। पंजाब के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और कप्तान शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर एक बड़े स्कोर की नीव रख दी थी। शिखर धवन ने नाबाद 86 रन बनाए थे। शिखर की इस पारी की मदद से पंजाब बोर्ड पर 197 रनों का स्कोर लगाने में कामयाब रही। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन ही बना सकी थी। इस तरह से पंजाब ने सीजन की लगातार दूसरी जीत हासिल कर अंक तालिका के शीर्ष पर काबिज हो गई है।

सोशल मीडिया पर फैंस के मजेदार रिएक्शन

Advertisment

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

T20-2023 Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Rajasthan