आईपीएल 2021 के 45वें मैच में पंजाब किंग्स ने केकेआर को 5 विकेट से हरा दिया। पंजाब के लिए केएल राहुल ने 67 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं मयंक अग्रवाल ने 40 रन बनाये। इससे पहले केकेआर ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रन बनाये। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने 19.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर मैच जीत लिया।
अर्शदीप ने गिल को किया बोल्ड
केकेआर की ओर से पारी की शुरुआत करने वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल उतरे। पहले ओवर में ही अय्यर ने दो चौके जड़कर अपना इरादा बता दिया। हालांकि शुभमन गिल (7) रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। अर्शदीप ने अपने पहले और पारी के तीसरे ओवर में गिल को बोल्ड कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने अय्यर के साथ मोर्चा संभाला और तेजी से रन बटोरना शुरू किया। 90 रन के स्कोर पर केकेआर को दूसरा झटका लगा। राहुल त्रिपाठी (34) रन बनाकर आउट हुए।
वेंकटेश अय्यर ने खेली अर्धशतकीय पारी
इसके कुछ देर बाद वेंकटेश अय्यर भी पवेलियन लौट गये। वेंकटेश ने 49 गेंदों में 67 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान इयोन मोर्गन भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और (2) रन पर आउट हो गये। नितीश राणा 31 रन बनाकर अर्शदीप का दूसरा शिकार बने। दिनेश कार्तिक भी ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर सके और 11 रन बनाकर आउट हो गये। टिम सीफर्ट (2) रन पर रन आउट हो गये। केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान 165 रन बनाये। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं रवि बिश्नोई को 2 और मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला।
पंजाब ने की शानदार शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने बेहतरीन शुरुआत की और पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोये 46 रन बनाये। बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल शानदार लय में दिखे। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। 70 रन के स्कोर पर पंजाब का पहला विकेट मयंक अग्रवाल (40) के रूप में गिरा। मयंक ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाये। निकोलस पूरन लय में दिखाई दे रहे थे कि वरुण चक्रवर्ती ने उनको अपनी फिरकी में फंसाया और विकेट हासिल कर ली। निकोलस 12 रन बनाकर आउट हुए।
छक्के के साथ जीता पंजाब
एडिन मार्करम ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाये। हालांकि वो 18 रन बनाकर आउट हो गये। दीपक हुड्डा (3) भी जल्द आउट हो गये। वह शिवम मावी की गेंद पर डीप मिडविकेट पर लपक लिये गये। हुड्डा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे शाहरुख खान ने केएल राहुल का साथ दिया और दोनों मिलकर मैच को अंत तक ले गये। हालांकि 19वें ओवर में शिवम मावी के गेंद पर केएल राहुल का त्रिपाठी ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा, लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। लेकिन अंतिम ओवर में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बाउन्ड्री पर लपक लिये गये। उन्हें वेंकटेश अय्यर ने आउट किया। हालांकि इसके बाद शाहरुख ने छक्का लगाते हुए पंजाब को पांच विकेट से जीत दिलाई। पंजाब के लिए केएल राहुल ने सर्वाधिक 67 रन की पारी खेली। केकेआर के लिए वरुण चक्रवती सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने दो विकेट चटकाये।