शनिवार को आईपीएल 2021 यूएई चरण के 37वें मुकाबले में पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से हरा दिया। अंतिम ओवर में जीत के लिए सनराइजर्स को 17 रन चाहिए थे, लेकिन वह 11 रन ही बना सकी और इस तरह 5 रन से मुकाबला हार गई। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन बनाये। पंजाब की ओर से एडिन मार्करम ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाये।
आईपीएल 2021 के 37वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद बल्लेबाजी को आमन्त्रित पंजाब की ओर से पारी की शुरुआत करने केएल राहुल और मयंक अग्रवाल उतरे। पंजाब की शुरुआत धीमी रही और उसे पांचवे ओवर में 26 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा, जब जेसन होल्डर के गेंद पर केएल राहुल (21) कैच आउट हो गये। इसके बाद मयंक अग्रवाल (5) भी पवेलियन लौट गये। उन्हें भी जेसन होल्डर ने आउट किया।
क्रिस गेल फिर हुए फेल
आज का मुकाबला खेल रहे क्रिस गेल ने भी अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया। वह17 गेंदों में 14 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। हालांकि एडिन मार्करम ने 27 रन की धीमी लेकिन उपयोगी पारी खेली। इसके बाद निकोलस पूरन (8), दीपक हुड्डा (13), नाथन एलिस (12) के विकेट लगातार अंतराल पर गिरे, जिसके कारण पंजाब किंग्स एक बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। पंजाब ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाये। बरार (18) रन और शमी (0) पर नाबाद रहे। सनराइजर्स के लिए होल्डर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
हैदराबाद की खराब शुरुआत
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में उसे झटका लगा। पहले ही ओवर में डेविड वार्नर (2) रन पर आउट हुए। कप्तान केन विलियमसन (1) भी विकेट पर टिक नहीं सके। ये दोनों विकेट मोहम्मद शमी ने लिये। मनीष पांडे (13) भी कुछ खास नहीं कर सके और रवि बिश्नोई ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
रवि बिश्नोई का कमाल
रवि बिश्नोई ने हैदराबाद पारी के 13वें ओवर में केदार जाधव को आउट किया। केदार 12 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर में बिश्नोई ने अब्दुल समद (1) को आउट किया। रिद्धीमान साहा ने हैदराबाद के लिए काफी संघर्ष किया, लेकिन वे भी 37 गेंदों पर 31 रन बनाकर रन आउट हो गये।
होल्डर ने जगाई उम्मीद
बल्लेबाजी करने उतरे जेसन होल्डर ने मैदान में आते ही छक्कों की लाइन लगा दी, जिसके बाद रन गति में अचानक से उछाल आ गया। होल्डर ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 49 रन बनाये, जिसमें उन्होंने 5 छक्के लगाये। अंतिम ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे और क्रीज पर जेसन होल्डर थे, जिससे सनराइजर्स को उम्मीद थी। हालांकि अंतिम ओवर में होल्डर और भुवनेश्वर 11 रन ही बना सके। इस तरह हैदराबाद यह मुकाबल 5 रन से हार गई। होल्डर (49) रन और भुवनेश्वर (3) रन नाबाद रहे।