Advertisment

पंजाब किंग्स ने अनिल कुंबले को दिखाया बाहर का रास्ता, ट्रेवर बेलिस को बनाया हेड कोच

पंजाब किंग्स ने लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए ट्रेवर बेलिस को टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने की पुष्टि की है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
पंजाब किंग्स ने अनिल कुंबले को दिखाया बाहर का रास्ता, ट्रेवर बेलिस को बनाया हेड कोच

Trevor Bayliss (image source: twitter)

पंजाब किंग्स ने लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए ट्रेवर बेलिस को टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने की पुष्टि की है। पंजाब किंग्स ने इस महीने की शुरुआत में अनिल कुंबले से नाता तोड़ लिया था और वह नए मुख्य कोच की तलाश में थे। बेलिस को नए कोच में नियुक्त करने की घोषणा पंजाब ने 16 सितंबर को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए की।

Advertisment

बेलिस ने इंग्लैंड टीम को साल 2019 में वर्ल्ड कप दिलाया था जो टीम का पहला वनडे वर्ल्ड कप था। इस जीत के बाद वह बेहद ही प्रसिद्ध हुए थे। बता दें कि, ट्रेवर बेलिस इंडियन टी-20 लीग के अधिक सफल कोचों में से एक है क्योंकि उन्होंने साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स को प्रतियोगिता में पहली जीत दिलाई थी। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स को भी बिग बैश लीग (बीबीएल) का खिताब जिताया है। हाल ही में, बेलिस साल 2020 और 2021 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच थे।

पंजाब किंग को एक ऐसे कोच की जरूरत थी जो उन्हें एक खिताब दिला सके जो बाकी कोच नहीं कर सके। बेलिस ने आने के बाद पंजाब की उम्मीदें बेहद ही बढ़ गई होंगी।

पंजाब टीम ने ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से नए मुख्य कोच का स्वागत किया। टीम ने ट्वीट में लिखा था, "नए कोच को लेकर अलर्ट। इंडियन टी-20 लीग विजेता, एकदिवसीय विश्व कप विजेता, सीएलटी 20 विजेता। हमारे नए मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस का बहुत गर्मजोशी से स्वागत है। उनसे एक सफल साझेदारी की उम्मीद है।"

Advertisment

अनिल कुंबले के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन

मुख्य कोच के रूप में कुंबले के कार्यकाल में, पंजाब ने खेले गए 42 मैचों में से 19 जीते हैं।  इस साल लियम लिविंगस्टोन, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो और कैगिसो रबाडा जैसे मजबूत दस्ते को चुनने के बावजूद, फ्रेंचाइजी 14 मैचों में सात मैच जीतकर छठे स्थान पर रही।

पंजाब के नए कोच ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "मैं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"

Cricket News General News IPL Punjab Kings Punjab