Advertisment

ओडियन स्मिथ को सपोर्ट करने के लिए पंजाब कप्तान मयंक अग्रवाल की हो रही जमकर प्रशंसा

मयंक अग्रवाल के इस तरह अपने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए देखकर लोग काफी प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर पंजाब कप्तान की खूब प्रशंसा हुई।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mayank Agarwal with Odean Smith (Photo Source: IPL/BCCI)

Mayank Agarwal with Odean Smith (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के 16वें मैच में राहुल तेवतिया के आखिरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी के कारण गुजरात ने 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की और इस तरह पंजाब को एक दिल तोड़ने वाला हार का सामना करना पड़ा। तेवतिया ने ओडियन स्मिथ के अंतिम दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर गुजरात को टूर्नामेंट में तीसरी जीत दिलाई और इसलिए ओडियन स्मिथ बेहद उदास व निराश नजर आए।

Advertisment

स्मिथ को आखिरी ओवर में 19 रनों का बचाव करना था। हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर क्रीज पर थे। पहली गेंद वाइड होने के बाद अगली गेंद पर पांड्या रन आउट हो गए। इसके बाद अगली तीन गेंदों में 6 रन बने। अब आखिरी की दो गेंदों पर गुजरात को 12 रनों की जरूरत थी और स्ट्राइक पर थे राहुल तेवतिया। उन्होंने लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर अप्रत्याशित जीत दिलाई।

मयंक अग्रवाल ने ओडियन स्मिथ को सांत्वना दी

इस हार के बाद पंजाब के खेमे में निराशा थी और ओडियन स्मिथ बेहद उदास व निराश कैमरे में कैद हुए। बहरहाल, पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने ओडियन स्मिथ को सपोर्ट किया और उन्हें सांत्वना दी। मयंक अग्रवाल के इस तरह अपने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए देखकर लोग काफी प्रभावित हुए और सोशल मीडिया पर पंजाब के कप्तान की खूब प्रशंसा हुई।

Advertisment

 

पंजाब के सीजन के पहले मैच के दौरान भी जब राज बावा अपने इंडियन टी-20 लीग डेब्यू में शून्य पर आउट हुए थे, तब भी मयंक अग्रवाल को राज बावा को सांत्वना देते और पीठ थपथपाते हुए देखा गया था। इस बीच मैच के बाद मयंक अग्रवाल ने कहा कि ओडियन स्मिथ के लिए एक बुरा दिन था, लेकिन उन्होंने सुनिश्चित किया कि ऑलराउंडर को पूरा सपोर्ट मिलता रहेगा।

पूर्णकालिक कप्तान के रूप में मयंक अग्रवाल का यह पहला सीजन है। नेतृत्व की भूमिका में नए होने के बावजूद उन्होंने सभी को अपनी कप्तानी से प्रभावित किया है। हालांकि इस सीजन उनका बल्ला खामोश रहा है और अब तक खेले 4 मैचों में उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है।

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Gujarat Mayank Agarwal