रिंकू सिंह के विनिंग चौका लगाने के बाद अर्शदीप सिंह रोते नजर आए!

आखिरी गेंद पर अर्शदीप ने बड़ी चूक करते हुए सामने बल्लेबाजी कर रहे रिंकू सिंह को यॉर्कर गेंद के प्रयास में फुलटॉस गेंद फेक दी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Arshdeep-Singh

Arshdeep-Singh

आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने कोलकाता को 180 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे कोलकाता ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।

Advertisment

इस जीत के साथ कोलकाता 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर पहुंच चुकी है। कोलकाता की ओर से रिंकू सिंह एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जबरदस्त जीत दिलाने में कामयाब हुए।

पंजाब की करीबी हार के बाद अर्शदीप की भीगी आंखें

पंजाब और कोलकाता के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में जीत के लिए कोलकाता को आखिरी ओवर में 6 रनों की दरकार थी। अर्शदीप सिंह ने शुरुआती पांच गेंदें ठिकाने पर डालते हुए पंजाब को मुकाबले में बनाए रखा था, लेकिन आखिरी गेंद पर अर्शदीप ने बड़ी चूक करते हुए सामने बल्लेबाजी कर रहे रिंकू सिंह को यॉर्कर गेंद के प्रयास में फुलटॉस गेंद फेंक दी।

रिंकू मौके का फायदा उठाते हुए लेप शॉट की मदद से गेंद को बॉउन्ड्री पार भेजकर कोलकता को दूसरी बार रोमांचक मुकाबले में जबरदस्त जीत दिलवाने में कामयाब रहे। इस रोमांचक जीत के बाद रिंकू सिंह एक बार फिर कोलकाता के हीरो बनकर सबके सामने आए, लेकिन पंजाब की ओर से शानदार आखिरी ओवर करने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पंजाब की करीबी हार के बाद नम आंखों के साथ नजर आए।

Advertisment

पंजाब बनाम कोलकाता

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब को दूसरे ही ओवर में प्रभसिमरन के रूप ने बड़ा झटका लगा। उसके अगले ही ओवर में भानुका राजपक्षे भी बिना खाता खोले हर्षित का शिकार हो गए थे। कप्तान शिखर धवन की 57 रनों की और आखिरी के ओवरों में शाहरुख की आतिशी पारी की बदौलत पंजाब निर्धारित ओवरों में 179 रन बनाने में कामयाब हुई थी।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी रही गुरबाज और रॉय ने पॉवरप्ले में टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई, लेकिन बीच के ओवरों में 2-3 विकेट गिरने से कोलकाता थोड़ी दबाव में आ गई थी। हालांकि, क्रीज पर मौजूद रिंकू सिंह और आन्द्रे रसेल टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे।

Advertisment

Indian Premier League Cricket News Rinku Singh Punjab INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Kolkata Arshdeep Singh