Advertisment

पंजाब के विदेशी खिलाड़ियों ने बोले बॉलीवुड के मशहूर डायलॉग, देखें वीडियो

फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें पंजाब के विदेशी खिलाड़ी बॉलीवुड फिल्मों के कुछ मशहूर डॉयलाग को बोलने की कोशिश कर रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
पंजाब के विदेशी खिलाड़ियों ने बोले बॉलीवुड के मशहूर डायलॉग, देखें वीडियो

इंडियन टी-20 2022 में पंजाब का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम ने अब तक खेले 11 मैचों में से पांच मैच में जीत हासिल की है। फिलहाल पंजाब इस समय अंकतालिका में 8वें स्थान पर है और उसे प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी तीनों मैच जीतने होंगे। प्लेऑफ की रेस को देखते हुए मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली टीम इस सप्ताह दबाव में रहेगी, लेकिन फिर भी फ्रेंचाइजी के कैंप में हंसी-मजाक का माहौल है।

Advertisment

हाल ही में पंजाब ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें पंजाब के विदेशी खिलाड़ी बॉलीवुड फिल्मों के कुछ मशहूर डायलॉग को बोलने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में बेनी हॉवेल, नाथन एलिस, ओडियन स्मिथ और कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों को कुछ प्रसिद्ध डॉयलाग बोलते हुए देखा गया।

फ्रेंचाइजी ने शेयर किया वीडियो

अंग्रेज ऑलराउंडर बेनी हॉवेल ने सबसे पहले दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995) के लोकप्रिय डायलॉग "बड़े बड़े देशो में ऐसी छोटी छोटी बातें होती रहती हैं, सेनोरिटा" को नकल करने का प्रयास किया। इसके बाद नाथन एलिस ने ओम शांति ओम (2007) के डायलॉग "पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त" बोलने का प्रयास किया।

 

डायलॉगबाजी में ओडियन स्मिथ भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने सनी देओल स्टारर फिल्म दामिनी (1993) के "तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख" मशहूर डायलॉग बोला। वहीं स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सलमान खान स्टारर वांटेड (2009) के "एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, इसके बाद तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता" को कहने का प्रयास किया, लेकिन वह पूरा डायलॉग बोल नहीं सके।

फैन्स ने फ्रेंचाइजी के इस वीडियो को काफी पसंद किया और देखते ही देखते यह वायरल हो गया। कई लोगों ने विदेशी खिलाड़ियों द्वारा हिंदी डायलॉग बोलने के प्रयासों की सराहना की। इस बीच पंजाब का अगला मुकाबला 13 मई को बैंगलोर से होगा।

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab