in

कायद-ए-आजम ट्रॉफी : खिलाड़ियों को सहना पड़ा अपमान, इस वजह से फाइनल मैच से पहले प्रबंधन ने होटल से बाहर निकाला

कायद-ए-आजम ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 25 दिसंबर को होगा।

Quaid-e-Azam trophy finalist. (Photo Source: Twitter)
Quaid-e-Azam trophy finalist. (Photo Source: Twitter)

कायद-ए-आजम ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 25 दिसंबर को होगा, लेकिन इस बीच फाइनलिस्ट टीमों के खिलाड़ियों को अपमान सहना पड़ा है। फाइनलिस्ट टीमें जिस फाइव स्टार होटल में ठहरी थीं, प्रंबधन ने पीसीबी की एक लापरवाही के कारण उन्हें होटल से बाहर कर दिया। इसके बाद अधिकारियों के साथ फाइनलिस्ट टीमें पख्तूनख्वा और नॉर्थर्न के खिलाड़ी सड़क पर आ गये।

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्लब रोड स्थित एक होटल को 22 दिसंबर तक बुक किया था। हालांकि दोनों फाइनलिस्ट के लिए एडवांस बुकिंग पहले से नहीं हुई थी। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पीसीबी ने होटल प्रबंधन को सूचना थी कि एक बड़े ग्रुप के आने के कारण 22 दिसंबर के लिए बुकिंग की पुष्टि पिछली बुकिंग रद्द होने के बाद ही होगी।

फाइनलिस्ट टीमें दूसरे होटल में हुईं शिफ्ट

हालांकि उसके बाद पीसीबी और होटल प्रबंधन के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ, जिससे पीसीबी के संबंधित विभाग को लगा कि दोनों टीमों की बुकिंग पक्की हो गई है। इस प्रकार संवाद की कमी के कारण दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सड़क पर आना पड़ा। घटना के बाद पीसीबी प्रबंधन हरकत में आया और दोनों टीमों को दूसरे होटल में ठहराने की व्यवस्था की गई। लेकिन दोनों टीमों के थ्री स्टार होटल में शिफ्ट होने से बायो-बबल सुरक्षा हट गई। ध्यान देने वाली बात है कि पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा भी उसी होटल में ठहरे हुए हैं।

शनिवार को फाइनल मुकाबला

कायद-ए-आजम ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के कई टॉप सितारे भाग ले रहे हैं। पिंक बॉल का यह फाइनल मुकाबला शनिवार को होने वाला है। इससे पहले खैबर पख्तूनख्वा ने कराची में ट्रॉफी के फाइनल राउंड के मैच में सेंट्रल पंजाब को 244 रन से हराया था।

दूसरी ओर नॉर्थन बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने अपने 10 मैचों में अब तक चार जीते हैं और चार ड्रॉ के साथ फाइनल राउंड के बाद नॉर्थर्न तालिका में टॉप पर है। इस प्रकार इन दोनों टीमों के बीच पांच दिवसीय मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

Shahid Afridi

कोहली-गांगुली विवाद पर शाहिद अफरीदी की दो टूक, ‘BCCI को फेस-टू-फेस बात करनी चाहिए थी’

Dale Steyn

इंडियन टी-20 लीग : हैदराबाद के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुए ब्रायन लारा और डेल स्टेन