क्लास 9 के Exam पेपर में कोहली पर पूछा गया सवाल, जवाब सुन धोनी और रोहित के फैंस की जल जाएगी

विराट कोहली ने हाल ही खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लगभग 3 साल के बाद अपना टेस्ट शतक लगाया था। यह......

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट कोहली

विराट कोहली ने हाल ही खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लगभग 3 साल के बाद अपना टेस्ट शतक लगाया था। यह विराट कोहली और उनके फैंस के लिए बड़ी बात थी क्योंकि स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से लगभग 3 साल बाद तीनों फॉर्मेट में शतक लगे थे।

Advertisment

हालांकि, कोहली ने अपना पहला शतक पिछले साल खेले गए एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मारा था। यह शतक टी-20 फॉर्मेट में आया था और कोहली ने लंबे समय के बाद अपना 71वां शतक जड़ा था। किंग कोहली ने एक चौका और छक्का लगाकर धुआंधार बल्लेबाजी की और मात्र 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। कोहली के बल्ले से वह शतक लगभग 3 साल बाद यानि 1020 दिन बाद देखने को मिला था।

विराट कोहली के 71वें शतक को लेकर अब Exam पेपर में पूछे जा रहे सवाल

यह ऐसा शतक था जो कोई नहीं भूल सकता। कोहली का यह शतक उनके फैंस के लिए किसी गिफ्ट से भी बड़ा था। कहावत में आप कह सकते हैं कि बच्चे-बच्चे को कोहली का 71वें शतक याद होगा। ऐसे में एक तस्वीर वायरल हो रही जिसमें क्लास 9 के इंग्लिश पेपर में विराट कोहली पर कुछ सवाल पूछा गया।

यहां देखें वह तस्वीर

यह तस्वीर प्रश्न पत्र का है जिसमें विराट कोहली के 71वें शतक की तस्वीर दी गई है और लिखा गया है कि इस तस्वीर को देखकर 100-120 शब्दों का पैराग्राफ लिखना है। इस तस्वीर को देखने ही फैंस खुशी से झूम उठे और उन्होंने कमाल के रिएक्शन दिए।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

Advertisment

कोहली का यह शतक सालों तक रखा जाएगा याद

खराब फॉर्म के बाद कोहली ब्रेक पर थे और अब कोहली ने टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी की थी। इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने एशिया कप में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली का यह पहला मेडन शतक था। कोहली ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ 12 चौके और 6 छक्के लगाकर 61 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए, जो उनका टी-20 क्रिकेट में अब तक का सर्वाधिक स्कोर बन गया है।

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Virat Kohli Cricket News