फिजिक्स की बुक में बाबर आजम के कवर ड्राइव पर सवाल हुआ वायरल

बाबर आजम के कवर ड्राइव को लेकर पाकिस्तान के फिजिक्स की बुक में एक सवाल पूछा गया है, जो अब वायरल हो रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Babar Azam (Photo Source: Twitter)

Babar Azam (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। हालांकि, उन्होंने अपनी कप्तानी से प्रभावित किया। बाबर आजम अपने शानदार कवर ड्राइव के लिए जाने जाते हैं। इस बीच उनके कवर ड्राइव को लेकर पाकिस्तान के फिजिक्स की बुक में एक सवाल पूछा गया है, जो अब वायरल हो रहा है।

Advertisment

कक्षा-9 के फिजिक्स के पाठ्यक्रम में बाबर आजम के कवर ड्राइव को सवाल किया गया है। एक यूजर ने सवाल के फोटो को पोस्ट किया है। इसमें पाकिस्तान पत्रकार शइराज हसन भी शामिल हैं, जिन्होंने इस फोटो को शेयर किया है। इस सवाल को आप नीचे ट्वीट में देख सकते हैं।

 

शेयर किए सवाल के तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्रश्न के नीचे सूत्र के साथ कुछ वैरिएबल्स में दिए गए है ताकि उसे हल किया जा सके। और साथ में सवाल का हल भी दिया गया है। यूजर्स ने पाकिस्तान फेडरल बोर्ड के इस पाठ्यक्रम को लेकर कमेंट किया।

मोईन खान ने बाबर आजम की कप्तानी पर उठाए सवाल

इससे पहले एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों हार झेलनी पड़ी और ट्रॉफी जीतने का मौका भी गंवाया। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान ने फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ निगेटिव कप्तानी के लिए बाबर आजम की आलोचना की।

Advertisment

मोइन खान ने एक पाकिस्तान टीवी चैनल पर कहा कि बाबर आजम को और अधिक अटैक करना चाहिए था, जब श्रीलंका ने पहले 10 ओवरों में अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। वहीं इंजमाम उल हक ने फाइनल में मोहम्मद रिजवान के स्ट्राइक रेट को लेकर भी बात की।

टी-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने इस साल अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी बड़ा स्कोर बनाया था। उन्होंने 66 रन बनाए थे। एशिया कप 2022 में बाबर आजम ने सिर्फ एक बार 20 का स्कोर पार किया।

Cricket News General News Asia Cup 2023 Babar Azam Pakistan