पाकिस्तान सुपर लीग में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने कराची किंग्स पर 23 रनों से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मैच में मुल्तान सुल्तान ने टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड को 6 विकेट से हराया। हालांकि, हार के बावजूद इस्लामाबाद यूनाइटेड ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई, जबकि मुल्तान सुल्तान पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स और कराची किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।
मैच-28 रिपोर्ट
क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और विल स्मीड ने पारी की शुरुआत की, लेकिन विल स्मीड का बल्ला रविवार को खामोश रहा और वह सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद जेसन रॉय और विंस ने एक अच्छी साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
जेसन राय ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और 64 गेंदों में 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 चौके लगाए। वहीं विंस और इफ्तिखार अहमद ने क्रमश: 29 और 21 रनों का योगदान दिया। टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में कराची किंग्स ने बेहद शानदार शुरुआत की।
सलामी बल्लेबाज जो क्लार्क और बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद कराची किंग्स के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। जो क्लार्क 52 रन और बाबर आजम 36 रन के अलावा कोई और बल्लेबाज क्रिज पर टिक नहीं पाया। टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।
मैच-29 रिपोर्ट
लो स्कोरिंग मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में मोहम्मद हुरैर 2 रन पर आउट हो गए। लियाम डॉसन भी सिर्फ 22 रन बनाकर चलते बने। मुल्तास सुल्तान के गेंदबाजों ने इस कदर यूनाइटेड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया कि टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद सिर्फ 105 रन बना पाई।
आसिफ अफरीदी और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट हासिल किए। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तान के लिए भी चीजें आसान नहीं रही। 18 रन पर उसके शीर्ष के तीन बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। टीम डेविड भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 8वें ओवर में 17 रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में वापस लौट गए। हालांकि इसके बाद डेविड विली ने कप्तान रिजवान का अंत तक साथ दिया और मुल्तान को लक्ष्य तक पहुंचाया।
मोहम्मद रिजवान ने 42 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए, जबकि डेविड विली ने 32 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए। इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से लियाम डॉसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।