Advertisment

IND vs ENG: अश्विन-जडे़जा की जोड़ी ने कुंबले-हरभजन को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम किया शानदार रिकॉर्ड

Check out R Ashwin and Ravindra Jadeja went past former cricketers Anil Kumble-Harbhajan Singh to become the most successful bowling pair for India in Test cricket.

author-image
Joseph T J
New Update
Check out R Ashwin and Ravindra Jadeja went past former cricketers Anil Kumble-Harbhajan Singh to become the most successful bowling pair for India in Test cricket.

R Ashwin and Ravindra Jadeja went past former cricketers Anil Kumble-Harbhajan Singh to become the most successful bowling pair for India in Test cricket.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भारतीय स्पिनर गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को 246 रनों के स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। इसके जवाब में भारत ने खबर लिखे जाने तक 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बोर्ड पर लगा दिए है। हालांकि भारत के लिए बीते दिन स्टार स्पिनर आर. अश्विन और रवींद्र जड़ेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

Advertisment

500 विकेट चटकाने वाली दूसरी भारतीय जोड़ी

भारतीय स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जड़ेजा ने  हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में इतिहास रच दिया। वे पूर्व क्रिकेटरों अनिल कुंबले-हरभजन सिंह को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाजी जोड़ी बन गए। यह बड़ा कारनामा भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के शुरुआती दिन हुआ।

कल खेले गए मुकाबले में अश्विन-जडे़जा की जोड़ी ने 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को पेवलियन भेजकर एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। इसके साथ ही अश्विन-जडेजा दुनिया की सबसे सफल स्पिन जोड़ी बन गए है। अश्विन और जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में जोड़ियों में विकेट लेने के मामले में कुंबले और हरभजन की दिग्गज जोड़ी को पीछे छोड़ दिया है। उन तीन शुरुआती विकेटों के साथ, दोनों गेंदबाजी ऑलराउंडरों ने एक साथ खेलते हुए 503 विकेट लिए। हरभजन-कुंबले ने मिलकर 54 मैचों में 501 विकेट लिए।

Advertisment

गौरतलब है कि अश्विन और जडेजा अब दुनिया की सबसे सफल स्पिन जोड़ी भी हैं। उनसे ऊपर रैंक की गई सभी जोड़ियां या तो तेज गेंदबाज हैं या स्पिनर के साथ साझेदारी में तेज गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड 138 टेस्ट मैचों में 1039 विकेट के साथ सूची में शीर्ष पर हैं, इसके बाद शेन वार्न और ग्लेन मैकग्राथ - 1001 विकेट हैं। वर्तमान में सक्रिय जोड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन 81 टेस्ट में 643 विकेट लेकर सबसे आगे हैं।

Ravindra Jadeja r ashwin