भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेला जा रहा है और आज टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अंपायर नितिन मेनन के बीत तीखी नोकझोंक को देखने को मिली। माना जा रहा है कि अंपायर मेनन ने अश्विन से फॉलो थ्रू में उनके दृष्टिकोण को बाधित करने की शिकायत थी। हालांकि अश्विन ने इसे नजरअंदाज किया और अंपायर से भिड़ गये।
मैच के तीसरे दिन अश्विन को अच्छी टर्न नहीं मिल रही थी, इसलिए उन्होंने स्टंप के करीब से गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेंद फेंकने के बाद अश्विन अपने फॉलो थ्रू में अंपायर और नॉन स्ट्राइकर के बीच अंपायर नितिन मेनन के दृष्टिकोण को बाधित कर रहे थे। अंपायर ने कई बार उनसे कहा, लेकिन अश्विन अपनी रणनीति में कोई बदलाव करने को तैयार नहीं थे।
बहस में कप्तान रहाणे हुए शामिल
इस बीच बहस के दौरान कप्तान अजिंक्य रहाणे शामिल हुए तीनों के बीच लंबी बातचीत हुई। जहां रविचंद्रन अश्विन का सवाल है उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़ा और वह डेंजर एरिया में नहीं जा रहे थे। एक समय ऐसा भी आया जब अश्विन बातचीत के बीच से चल गये। हालांकि मेनन शांत रहे और ओवर के बाद गेंदबाज को अपनी समस्या बताई।
Ashwin argues with umpire Nitin Menon pic.twitter.com/R5qMxyeDi0
— Sunaina Gosh (@Sunainagosh7) November 27, 2021
अश्विन शायद इस बात चिढ़ गये होंगे कि अंपायर नितिन मेनन ने एक एलबीडब्ल्यू कॉल को मिस कर दिया था। 73वें ओवर में अश्विन की लेग स्टंप पर पिच हुई गेंद लैथम को फ्रंट पैड पर लगी। हालांकि बल्लेबाज को नॉट आउट दिया गया। भारत ने रिव्यू नहीं लिया, लेकिन रिप्ले में पता चला कि गेंद विकेट को हिट कर रही थी।
मैच के बार में बात करें तो भारत की पहली पारी 345 रन पर समाप्त हो गयी, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोये 129 रन बना लिये। आज तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 226 रन बना लिये।