भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने ऑस्ट्रेलिया के टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए तीन तेज गेंदबाजो को लेकर अपना विचार दिया है। जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल किए जानें के बेहतर विकल्प है और इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार का हालिया फॉर्म भी काफी अच्छा रहा है। ऐसे बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम में उनकी जगह पक्की है।
भुवनेश्वर कुमार ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं, जिसमें उनके नाम 23 विकेट हैं। इसके साथ ही उन्होंने नई गेंद और डेथ ओवरों में टीम के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की है। हालाँकि, मोहम्मद शमी श्रीधर के दिलचस्प पिक हैं। शमी ने आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला था। लेकिन भारत के पास इन तीन गेंदबाजों के अलावा बहुत सारे विकल्प हैं जो भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी में बेहतर कर सकते हैं और चयनकर्ताओं के लिए यह बड़ा सिरदर्द बनने वाला है।
आर श्रीधर ने बताया टीम के पास पांचवां और छठवां गेंदबाज है
क्रिकेट डॉट कॉम से बात करते हुए उन्होंने अपने बयान में कहा कि, मुझे लगता है कि जो एक समस्या इस समय हमारे साथ है वह यह कि हमारे पास कई सारे विकल्प मौजूद हैं। लेकिन हमारे टॉप-3 तेज गेंदबाज बुमराह, शमी और भुवी हैं जिनको मैं जरूर इस मेगा इवेंट के लिए टीम में शामिल करुंगा, यह मेरे लिए बेहद आसान बन जाता है।"
वहीं अपने बयान में श्रीधर ने आगे कहा कि, हमारे पास शमी जैसा एक ऐसा तेज गेंदबाज है जो नई गेंद से कमाल दिखाने में माहिर है। जिससे बल्लेबाजों को उनके खिलाफ शुरुआती ओवरों में रन बनाना आसान काम नहीं होगा।"
उन्होंने यह भी कहा कि जडेजा और हार्दिक के रूप में हमारे पास 2 ऐसे ऑलराउंड मौजूद हैं, जो गेंदबाजी में अहम योगदान दे सकते हैं। वर्ल्डकप जैसे इवेंट में आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो आगे आकर टीम के लिए प्रदर्शन कर सके और इन सभी में वह काबिलियत है।