क्रिकेट प्रशंसकों का बहुप्रतीक्षित आईपीएल (IPL) 2024 विश्व कप के बाद शुरू होगा। आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग माना जाता है। इस लीग में भारत समेत दुनिया के तमाम क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं। इस लीग में खेलने का सपना हर क्रिकेटर का होता है। आईपीएल ने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल दी है.
विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर आईपीएल फ्रेंचाइजी की नजर है. साथ ही इस बार पहली बार विदेश में आईपीएल 2024 की नीलामी प्रक्रिया चल रही है. जैसे-जैसे आईपीएल 2024 की नीलामी प्रक्रिया नजदीक आ रही है, आरसीबी के प्रशंसकों को एक अच्छी खबर मिली है।
रचिन रवींद्र ने विश्व कप में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान खींचा है। क्रिकेट प्रशंसक न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रवींद्र को आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं। वे लगातार सोशल मीडिया के जरिए इसकी चर्चा कर रहे हैं.
Hello @RCBTweets fans 😜 @IPL https://t.co/MkxzvFlYyv
— Rachin Ravindra (@RachinRavindraa) November 9, 2023
बड़ा सवाल यह है कि क्या रचिन रवींद्र आईपीएल 2024 में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलेंगे या नहीं। इस सवाल का स्पष्ट जवाब आईपीएल नीलामी के बाद ही मिलेगा. फिलहाल सोशल मीडिया पर रचिन रवींद्र का ट्वीट वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिए रचिन ने संकेत दिया है कि वह आईपीएल 2024 में आरसीबी का हिस्सा होंगे.
हालांकि, इस बात पर संदेह है कि क्या रचिन रवींद्र का यह ट्वीट उनके आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट किया गया था या किसी और ने यह ट्वीट किया था। लेकिन इस ट्वीट को देखकर आरसीबी के फैंस काफी खुश हैं. अगर इस बार कोहली की टीम में रचिन रवींद्र को जगह मिलती है तो आरसीबी टीम की ताकत बढ़ जाएगी. तो आरसीबी के फैंस कह रहे हैं ''इस बार कप हमारा है.''