Advertisment

'WTC फाइनल में उन्हें खुद को करना होगा साबित', अजिंक्य रहाणे को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का चौंकाने वाला बयान

रहाणे ने करीब 17 महीनों पहले जनवरी 2022 में भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sunil-Gavaskar-and-Ajinkya-Rahane

Sunil-Gavaskar-and-Ajinkya-Rahane

भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चेन्नई के लिए खेलते हुए 14 मुकाबलों में 172 के जबरदस्त स्ट्राइकरेट से 326 रन बनाए। इसके साथ ही रहाणे ने कई अहम मुकाबलों में टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई।

Advertisment

आईपीएल में शानदार फॉर्म ने नजर आए रहाणे को दोहरी खुशी तब मिली, जब घरेलू सीजन में अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में चुना गया।

हालांकि, रहाणे के चयन के बाद काफी लोगों ने भारतीय चयनकर्ताओं पर आरोप लगाया कि उन्हें आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर चुना गया। इस बीच रहाणे को लेकर पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने चौंकाने वाला बयान दिया है।

रहाणे को WTC फाइनल में खुद को साबित करना होगा- सुनील गावस्कर

Advertisment

भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैड पहुंच चुके हैं। बचे कुछ खिलाड़ी भी जल्द भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे। इस बीच अजिंक्य रहाणे को लेकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि, 'रहाणे के पास इंग्लैड में खेलने का काफी अनुभव है, भारतीय टीम के लिए खेलते हुए रहाणे ने पांचवे नंबर पर खूब रन बनाए हैं। इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय टीम के लिए रहाणे का योगदान काफी अहम होगा। मुझे लगता है कि रहाणे में अभी काफी क्रिकेट बचा है। मगर रहाणे को खुद को साबित करना होगा। वह अभी आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में लौट रहे हैं।'

बता दें कि रहाणे ने करीब 17 महीने पहले जनवरी 2022 में भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। जिसमें लगातार खराब प्रदर्शन के चलते रहाणे को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। उसके बाद रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में लगातार मेहनत की।

Ajinkya Rahane INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News India Cricket News Australia T20-2023 Test cricket Sunil Gavaskar World Test Championship (2021-23) WTC