Advertisment

पाकिस्तान में भी धोनी के 'हेलिकॉप्टर शॉट' की गूंज, PSL में रहमानुल्लाह गुरबाज ने खेला एडवांस वर्जन

पीएसएल में पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच हुए मुकाबले में रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी अपने अंदाज में हेलिकॉप्टर शॉट लगाया।

author-image
Justin Joseph
New Update
MS Dhoni and Rahmanullah Gurbaz. (Photo Source: Twitter)

MS Dhoni and Rahmanullah Gurbaz. (Photo Source: Twitter)

महेंद्र सिंह धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट के यू तो प्रशंसक काफी दिवाने हैं और कई क्रिकेटर भी इस हेलिकॉप्टर शॉट को लगाने की प्रैक्टिस करते दिखाई देते हैं। इस बीच रविवार को पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच हुए मुकाबले में रहमानुल्लाह गुरबाज ने भी अपने अंदाज में हेलिकॉप्टर शॉट लगाया। इस हेलिकॉप्टर शॉट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisment

दरअसल इस्लामाबाद की पारी के 15वें ओवर में सोहेल खान गुरबाज को गेंदबाजी करने आए। उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज को एक फुल लेंथ गेंद फेंकी, जिस पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी कलाई का इस्तेमाल करते हुए डीप मिड विकेट के ऊपर से शानदार छक्का लगाया।

यहां देखिए वीडियो-

 

इस्लामाबाद ने पेशावर जाल्मी को 9 विकेट से हराया

Advertisment

इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 5वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर जाल्मी की टीम को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर की टीम ने 6 विकेट पर 168 रन बनाए। इसमें शेरफेन रदरफोर्ड ने 46 गेंदों में 70 रन की नाबाद पारी खेली।

रदरफोर्ड के अलावा बेन कटिंग ने भी 17 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया। इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से हसन अली और फहीम अशरफ ने दो-दो विकेट हासिल किए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए पॉल स्टर्लिंग और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी ने 112 रन की साझेदारी निभाई। स्टर्लिंग ने जहां 25 गेंदों में 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली, वहीं हेल्स ने 54 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल था।

Advertisment

यूनाइटेड इस्लामाबाद का अगला मैच 1 फरवरी को

रहमानुल्ला गुरबाज ने भी 16 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाकर फिनिशर की भूमिका निभाई। पॉल स्टर्लिंग को उनके धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड का अगला मुकाबला अब 1 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में मुल्तान सुल्तान के साथ होगा।

 

Cricket News General News T20-2022 PAKISTAN SUPER LEAGUE Peshawar Zalmi Islamabad United