in

राहुल द्रविड़ बने भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से संभालेंगे कार्यभार

राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से अपना कार्यभार संभालेंगे।

Rahul Dravid ( Image Credit: Twitter)
Rahul Dravid ( Image Credit: Twitter)

भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है। क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने बुधवार को सर्वसम्मति से राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से अपना कार्यभार संभालेंगे।

हेड कोच बनाये जाने के बाद द्रविड़ ने कहा

राहुल द्रविड़ ने हेड कोच बनाये जाने पर कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त होना मेरे लिए सम्मान की बात है और वास्तव में मैं इस भूमिका को निभाने के लिए तैयार हूं।

उन्होंने कहा रवि शास्त्री के नेतृत्व में टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं इसे आगे बढ़ाने के लिए टीम के साथ काम करने की उम्मीद करता हूं। उन्होंने कहा एनसीए, अंडर-19 और इंडिया ए के अधिकांश प्लेयरों के साथ काम करने के बाद मुझे पता है कि उनमें हर दिन सुधार करने का जुनून और इच्छा है। आने वाले दो सालों में कुछ प्रमुख मल्टी टीम इवेंट है और मैं अपनी पूरी क्षमता के साथ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।

बीसीसीआई अध्यक्ष ने किया स्वागत

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई भारत के सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में उनका स्वागत करता है। राहुल द्रविड़ का शानदार क्रिकेट करियर रहा है और वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने एनसीए के प्रमुख के रूप में भी भारतीय क्रिकेट की सेवा की।

उन्होंने कहा कि एनसीए में राहुल द्रविड़ के प्रयास ने कई युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारा है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए आगे बढ़े हैं। मुझे उम्मीद है कि उनका नया कार्यकाल भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

इससे पहले राहुल द्रविड़ ने 2016 और 2018 इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत की अंडर -19 टीम को कोचिंग दी थी, जहां वे क्रमशः उपविजेता और चैंपियन रहे। द्रविड़ ने 2019 तक भारत ए की देखरेख की, जब उन्हें बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का प्रमुख नियुक्त किया गया।

Kapil Dev

कपिल देव की बीसीसीआई को नसीहत, यदि बड़े नाम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे तो युवाओं को मौका दें

KL Rahul-Rohit Sharma

करो या मरो मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को दी 66 रन से करारी शिकस्त, सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार