जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने खुद को ‘Sexy’ शब्द बोलने से रोका

एशिया कप 2022 में ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और हांगकांग को हराने के बाद भारतीय टीम अब सुपर-4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से फिर भिड़ेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने खुद को ‘Sexy’ शब्द बोलने से रोका

एशिया कप 2022 में ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और हांगकांग को हराने के बाद भारतीय टीम अब सुपर-4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान से फिर भिड़ेगी। आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए।

Advertisment

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल द्रविड़ भारतीय गेंदबाजों की तुलना पाकिस्तानी गेंदबाजों से कर रहे थे। इस बीच उन्होंने सेक्सी शब्द का उपयोग करना चाहा, लेकिन उन्होंने इसे इस्तेमाल करने से खुद को रोका। हालांकि बाद में जब उन्होंने इस शब्द के बारे में बताया तो वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

पूर्व भारतीय कप्तान का मानना ​​है कि भारत की गेंदबाजी आक्रमण पाकिस्तान की तुलना में समान नहीं हो सकती है, लेकिन भारतीय गेंदबाज काफी कुशल हैं जो वास्तव में मायने रखते हैं।

यहां देखिए वीडियो-

राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मैं एक शब्द का उपयोग करना चाहता था, लेकिन मैं उस शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकता, मेरे दिमाग में शब्द मेरे मुंह से निकल रहा है, लेकिन मैं इसका उपयोग नहीं कर सकता। मैं जिस शब्द को बोलने की कोशिश कर रहा हूं, वह यह चार अक्षरों वाला शब्द है जो 'एस' से शुरू होता है, लेकिन ठीक है। हम भले ही ग्लैमरस न दिखें, लेकिन हमारे पास परिणाम देने वाले लोग हैं।

भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे शाहनवाज दहानी

Advertisment

बहरहाल आज होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान के लिए शाहनवाज दहानी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। दहानी साइड स्ट्रेन की वजह से भारत के खिलाफ मैच से बाहर है। वहीं दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें प्लेइंग में जगह मिलती है या नहीं। भारत ने पिछले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था।

Cricket News India General News T20-2022 Asia Cup 2023 Rohit Sharma Babar Azam Pakistan Rahul Dravid