Advertisment

इंटरनेशनल टी-20 कप के लिए टीम कॉम्बिनेशन को लेकर राहुल द्रविड़ ने बताया अपना प्लान

राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम कॉम्बिनेशन के लिए कोई निर्धारित फॉर्मूला नहीं है, लेकिन वे टी-20 विश्व कप के लिए टीम के बारे में काफी स्पष्ट हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rahul Dravid ( Image Credit: Twitter)

Rahul Dravid ( Image Credit: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप 2022 इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में आयोजित होगा और भारतीय टीम के पास इस बार अपने आप को साबित करने का एक अच्छा अवसर होगा, क्योंकि टीम इंडिया ने पिछले इंटरनेशनल टी-20 कप में निराशाजनक प्रदर्शन किया और लीग चरण के आगे क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। हालांकि, इस साल ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है, क्योंकि भारत ने न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में हराया। इसके बाद वेस्टइंडीज को भी टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

Advertisment

'टीम कॉम्बिनेशन का कोई निर्धारित फॉर्मूला नहीं है'

चूंकि आगामी इंटरनेशनल टी-20 कप में 8 महीने से भी कम समय बचा हुआ है, इसलिए टीम प्रबंधन पिछले साल मेगा टूर्नामेंट में हुए गलतियों से सीखते हुए सही टीम कॉम्बिनेशन पर ध्यान दे रही है। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम कॉम्बिनेशन के लिए कोई निर्धारित फॉर्मूला नहीं है, लेकिन वे और कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल टी-20 कप के लिए टीम के बारे में काफी स्पष्ट हैं।

राहुल द्रविड़ ने कहा, मुझे लगता है कि रोहित और मेरे, चयनकर्ताओं व प्रबंधन को सही विचार मिला है। मुझे नहीं लगता है कि टीम कॉम्बिनेशन का कोई निर्धारित फॉर्मूला है, लेकिन हम इंटरनेशनल टी-20 कप के लिए टीम के संतुलन और कॉम्बिनेशन के बारे में काफी स्पष्ट हैं। उन्होंने कहा कि हम इसके आसपास टीम तैयार कर रहे हैं और व्यक्तिगत कार्यभार को भी संतुलित कर रहे हैं।

Advertisment

'सिर्फ 15 खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रखना चाहते'

उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह के कौशल की जरूरत है, उस तरह के खिलाड़ियों के साथ हमें सही आईडिया मिले हैं। सब कुछ सेट नहीं है, लेकिन हम सभी खिलाड़ियों को उन स्थानों के लिए अपना दावा पेश करने का उचित अवसर देना चाहते हैं। द्रविड़ ने कहा, आप अपना दल बहुत बड़ा नहीं करना चाहते हैं। हम खुद को सिर्फ 15 खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रखना चाहते हैं। हम खिलाड़ियों को अवसर देना चाहते हैं, ताकि टूर्नामेंट तक हमारे कुछ खिलाड़ी कम से कम 10-15-20 मैचों का अनुभव ले सकें।

इस बीच भारतीय टीम 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इसमें केएल राहुल, विराट कोहली और ऋषभ पंत को पहले ही आराम दिया गया था। वहीं अब चोट के कारण दीपक चाहर और सूर्युकमार यादव टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में भारत की बेंच स्ट्रेथ के लिए अब परीक्षा का समय है।

Cricket News India General News World T20 Rohit Sharma