भारतीय टीम 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हार के बाद एक काफी संघर्ष कर रही है। टीम को अच्छे रिजल्ट नहीं मिल पा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में खत्म हुए 20-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत द्विपक्षीय सीरीज में कमाल के लय में था। हालांकि, अब भारतीय टीम वह परिणाम पाने के लिए काफी संघर्ष कर रही है।
इसका एक मुख्य कारण बिजी शेड्यूल हो सकता है। दरअसल, 20-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत न्यूजीलैंड दौरे पर गया था। जहां टीम ने 3 मैचों की टी-20 और उतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेला। न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ने टी-20 सीरीज में जीत हासिल की लेकिन वनडे सीरीज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
अब भारत बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश के दौरे पर है। लेकिन अफसोस की बात यह है कि, भारत को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की इस स्थिति को देखते हुए इंडियन क्रिकेट बोर्ड बड़ा कदम उठाने वाली है।
क्या है इंडियन क्रिकेट बोर्ड का नया प्लान?
खबर ऐसी है कि इंडियन क्रिकेट बोर्ड टी-20 फॉर्मेट के लिए नया कोच नियुक्त करने वाली है। इंडियन क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स को बताया कि स्प्लीट कप्तानी की तरह ही बोर्ड जनवरी में टी-20 प्रारूप के लिए एक नए कोच को लाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है, जिसका मतलब यह हो सकता है कि जनवरी में श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा को हटाकर नई नियुक्ति करेगी।
इंडियन क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी का बयान है कि, "टी-20 एक अलग खेल है और यह काफी कठिन फॉर्मेट है। बोर्ड चाहता है कि द्रविड़ वनडे और टेस्ट फॉर्मेट पर ध्यान दें और नया कोच टी-20 फॉर्मेट पर ध्यान दे। मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि भारत को जल्द ही एक नया कोच मिल जाएगा।"
गौरतलब है कि, एक के बाद एक सीरीज के कारण भारतीय खिलाड़ियों को आराम की जरूरत पड़ती है। इसलिए हाल ही में खत्म हुए न्यूजीलैंड दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। नए कोच और नए कप्तान के आने के बाद भारतीय टीम और उनके क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।