Advertisment

आखिर क्यों राहुल द्रविड़ ने कानपुर के ग्राउंड्समैन को दिये 35 हजार !

राहुल द्रविड़ ने ग्रीन पार्क के ग्राउंड्समैन को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पिच तैयार करने के लिए 35000 रुपये दिये।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rahul Dravid ( Image Credit: Twitter)

Rahul Dravid ( Image Credit: Twitter)

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कानपुर के पिच से काफी खुश नजर आये और उन्होंने ग्रीन पार्क के ग्राउंड्समैन को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए स्पोर्टिंग पिच तैयार करने के लिए 35000 रुपये दिये। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने इसकी जानकारी मैच के बाद दी। पिच अंतिम दिन तक समान रूप खेली और न्यूजीलैंड मुकाबला ड्रॉ कराने में सफल रहा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिसमें पिच ने निश्चित रूप से बड़ी भूमिका निभाई।

Advertisment

यूपीसीए ने की घोषणा

अपने करियर के दौरान राहुल द्रविड़ एक निष्पक्ष खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे और उन्हें क्रिकेट का जेंटलमैन कहा जाता था। अब भी लगता है कि उनमें कुछ नहीं बदला है। उन्होंने एक बार फिर दिखाया कि वह सभी से अलग क्यों हैं। ग्राउंडस्टाफ के प्रति उन्होंने जो भाव दिखाया है, उसे क्रिकेट जगत में सराहा जायेगा।

मु्ख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में स्पोर्टिंग पिच बनाने के लिए ग्रांउड्समैन को लीड करने वाले शिव कुमार को 35 हजार रुपये दिये। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच के बाद दी। यूपीसीए ने खेल के बाद प्रेस बॉक्स में घोषणा की, 'हम एक आधिकारिक घोषणा करना चाहते हैं। राहुल द्रविड़ ने हमारे ग्राउंड्समैन को व्यक्तिगत रूप से 35,000 रुपये का भुगतान किया है।'

Advertisment

बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मिली मदद

मैच के दौरान कानपुर के पिच की चर्चा खूब हुई। यह संतुलित पिच दिखाई दिया, जहां बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी मदद मिली। मैच के शुरुआती दौर में तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिली, लेकिन स्पिनरों के लिए भी काफी कुछ था। अब ग्राउंड्समैन की सराहना का संकेत है कि आने वाले मैचों के लिए भी इसी तरह के पिच तैयार किये जाएंगे।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कीवी टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज से भारत के मुख्य कोच के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में 3-0 से जीत के साथ उनके कार्यकाल की सकारात्मक शुरुआत हुई।

Test cricket Cricket News India General News Rahul Dravid New Zealand India vs New Zealand 2023