/sky247-hindi/media/post_banners/GKDZ4RGrjv914gHp2u0J.jpg)
Rahul Dravid ( Image Credit: Twitter)
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न का 4 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन से पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध है। सभी ने क्रिकेट को हुई इस क्षति पर शोक जताया। इस बीच भारतीय टीम के मुख्य कोच और क्रिकेट के दिग्गज राहुल द्रविड़ ने शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि उन्हें वॉर्न के खिलाफ खेलने का सौभाग्य और सम्मान मिला। उन्होंने आगे कहा कि व्यक्तिगत रूप से ऑस्ट्रेलियाई टीम को जानने का मौका भी मिला। द्रविड़ ने यह भी कहा कि वॉर्न के साथ खेलना उनके करियर की मुख्य विशेषताओं में से एक रहा।
जानिए राहुल द्रविड़ ने शेन वॉर्न के बारे में क्या कहा
राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में कहा, मुझे शेन वार्न के खिलाफ खेलने का सौभाग्य और सम्मान मिला। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानने का मौका मिला। मुझे लगता है कि यह शायद मेरे क्रिकेटिंग करियर का मुख्य आकर्षण होगा।
राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा कि वार्न का इस दुनिया से जाना उनके लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। यह कुछ ऐसा है जिससे दुख होता है। उन्होंने कहा कि वॉर्न के निधन से दुखी हूं, लेकिन जब तक यह क्रिकेट खेला जाता रहेगा तब तक शेन वॉर्न और रोड मार्श जैसे व्यक्ति को हमेशा याद किया जाएगा।
#TeamIndia Head Coach Rahul Dravid pays his tributes to Rodney Marsh and Shane Warne. pic.twitter.com/ejIEooYLbF
— BCCI (@BCCI) March 5, 2022
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया ऐलान
इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्न को श्रद्धाजंलि देते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के एक स्टैंड का नाम बदलने का फैसला किया है और इसे शेन वॉर्न के नाम पर करने का ऐलान किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, एमसीजी के द ग्रेट साउदर्न स्टैंड का नाम बदलकर एस के वॉर्न स्टैंड किया जाएगा।
शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा वह दूसरे 1000 से सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है। पहले नंबर पर मुथैया मुरलीधरन (1001) हैं।