Advertisment

राहुल द्रविड़ ने किया इशारा कौन होगा T20I World Cup में भारत का विकेटकीपर, इस धाकड़ बल्लेबाज को मिलेगा वर्ल्ड कप खेलने का मौका

Check out who will be India's wicketkeeper in T20I World Cup, this strong batsman will get a chance to play World Cup.

author-image
Joseph T J
New Update
rahul darvid

T20I World Cup 2024: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिली करारी हार के बाद टीम को बेहद निराश नजर आई थी। हालांकि टीम ने इससे उभरते हुए साउथ अफ्रीका में टी-20आई सीरीज और टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रही। वहीं वनडे सीरीज में जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने आगामी आईसीसी टूर्नामेंट से पहले टी20 फॉर्मेट में अपनी आखिरी सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी। जिसमें मेजबान भारत ने  3-0 से जीत दर्ज की। जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस बीच अब भारतीय टीम का फोकस इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है। टी20 वर्ल्ड कप आगामी जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा. इस बीच सवाल उठता है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग कौन करेगा. इस सवाल पर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी राय दी है। 

Advertisment

T20I World Cup में यह शानदार खिलाड़ी होगा विकेटकीपर?

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के पास विकेटकीपिंग के मामले में कई विकल्प हैं. टीम में जितेश शर्मा, संजू सैमसन, इशान किशन, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे सितारे हैं। इस बारे में बात करते हुए कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, 'हमारे पास कई विकल्प हैं. संजू, किशन, ऋषभ सब वहाँ हैं। देखना यह होगा कि अगले कुछ महीनों में हालात क्या होंगे। उसके हिसाब से निर्णय लिया जाएगा।”

“एकदिवसीय विश्व कप के बाद, कई खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेले हैं। इसके कई कारण थे लेकिन यह अच्छा था कि हमारे पास टी20 विश्व कप से पहले विकल्प थे। हमें कुछ पहलुओं पर काम करने की जरूरत है और हम इस पर विचार कर रहे हैं।' गौरतलब है कि भारत को अब 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचोंं की टेस्ट सीरीज घर पर खेलना है। जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहने वाला है। हालांकि इस सीरीज में ईशान किशन की जगह युवा ध्रुव जुरेल को बतौर विकेटकीपर मौका दिया गया है। 

Rahul Dravid T20I World Cup 2024