SA vs IND: केपटाउन टेस्ट से पहले राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली की फिटनेस पर दिया अपडेट

राहुल द्रविड़ ने कोहली के फिटनेस को लेकर कहा कि पहले ही प्रशिक्षण पर लौटने के बाद विराट कोहली हाल के दिनों में अच्छे दिख रहे हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli (Image Credit Twitter)

विराट कोहली 11 जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ केपटाउन के न्यूलैंड्स में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए विराट कोहली की वापसी को लेकर आशावादी हैं। उन्होंने कहा कि पहले ही प्रशिक्षण पर लौटने के बाद विराट कोहली हाल के दिनों में अच्छे दिख रहे हैं।

Advertisment

बता दें कि विराट कोहली पीठ में खिंचाव की समस्या के कारण जोहान्सबर्ग टेस्ट से बाहर हो गए थे। कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया, जहां भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

जानिएं द्रविड़ ने फिटनेस को लेकर क्या कहा

राहुल द्रविड़ ने कहा, 'विराट कोहली को सभी पहलुओं से ठीक होना चाहिए। उन्हें थोड़ा इधर-उधर दौड़ने का अवसर मिला है। थोड़ा सा टेस्ट करने का अवसर मिला है। उम्मीद है कि केपटाउन में कुछ नेट सत्र के साथ वह तीसरा टेस्ट खेलने के लिए ठीक होंगे। मैं जो कुछ भी सुन रहा हूं और उसके साथ बातचीत कर रहा हूं, तो उन्हें चार दिनों में ठीक हो जाना चाहिए।'

जोहान्सबर्ग टेस्ट से पहले बीसीसीआई ने कोहली के टीम में खेलने को लेकर अपडेट दिया था। उन्होंने कहा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आज सुबह उनकी पीठ के ऊपरी हिस्से में खिंचाव की समस्या हुई। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। इस दौरान बीसीसीआी की मेडिकल टीम उन पर नजर रखेगी।

केएल राहुल ने संभाली कप्तानी

Advertisment

बीसीसीआई ने ये भी कहा था कि केएल राहुल विराट की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी करेंगे। इसके साथ दूसरे टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया।

दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की जगह हनुमा विहारी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। हालांकि उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 20 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में नाबाद 40 रन बनाए। इससे पहले हनुमा विहारी ब्लूमफ़ोन्टेन के मैंगौंग ओवल में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ रेड-बॉल मैचों में भारत ए के लिए प्रभावशाली थे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और एक मुकाबला अभी बाकी है। यह मुकाबला 11 जनवरी को केपटाउन में शुरू होगा।

General News India Virat Kohli Cricket News Test cricket South Africa vs India South Africa