भारत ने वेस्टइंडीज को दो वनडे मुकाबलों में करारी हार का सामना कराया। दोनों ही मुकाबलों में रोमांच भरपूर था और इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज भी जीत ली है। लगातार 2 मैचों में वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने अपना दबदबा बना लिया है और 27 जुलाई को होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में टीम वेस्टइंडीज का सुपड़ा साफ करने के लिए मैदान पर उतरेगी।
भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने सभी को चौंकाया
भारतीय टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी दूसरे वनडे मुकाबले में फेल हो चुकी थी। श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन और अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से भारत को इस जीत दिलाने में ज्यादा योगदान दिया।
भारत का पहला मैच भी एक रोमांचक तरीके से खत्म हुआ था। शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ने मेजबान टीम को आखरी गेंद पर 3 रनों से हराया था। सिराज की आखरी गेंद पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कमाल न कर सके और सिर्फ तीन रन से चूक गए। वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद पर मैच ड्रा के लिए एक चौके और जीत के लिए एक छक्के की जरूरत थी, लेकिन सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और अंतिम गेंद पर सिर्फ एक रन दिया।
इसी तरह दूसरे वनडे मैच में भी वैसी ही तनावपूर्ण स्थिति हो चुकी थी। सिर्फ मैदान में नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी तनावपूर्ण माहौल था। जीत के बाद, श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि कैसे टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अपनी सीट पर परेशान होकर बैठे थे और मैच के अंतिम समय में मैदान पर खिलाड़ियों को संदेश दे रहे थे।
ड्रेसिंग रूम में था तनाव भरा माहौल
श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे में धमाकेदार जीत के बाद कहा कि, "वह मंजर काफी मजेदार था। सच कहूँ तो हम सब एक साथ बैठे थे, और राहुल द्रविड़ सर बहुत परेशान थे। वह लगातार मैदान पर संदेश भी भेज रहे थे।"
उन्होंने बात करते हुए आगे बताया कि, "मुझे लगता है कि बहुत से खिलाड़ियों ने वास्तव में अच्छी खेल भावनाएं दिखाईं और दबाव जैसी स्थिति में बहुत शांत रहकर बल्लेबाजी की। हमने हाल ही में इतने सारे मैच खेले हैं, मुझे लगता है कि हम इन सभी भावनाओं को पहले ही देख चुके हैं। यह हमारे लिए सिर्फ एक और गेम की तरह था। मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर अक्षर पटेल ने जिस तरह से मैच का अंत किया वह शानदार था।"
संजू सैमसन ने सभी को चौंकाया
भारत ने 312 रनों के लक्ष्य का पीछा किया और वेस्टइंडीज को हराया। धवन के जल्दी आउट होने के बाद, अय्यर और संजू सैमसन ने चौथे विकेट के लिए 99 रन की शानदार साझेदारी की।
अय्यर ने अब तक श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्हें विराट कोहली की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। उन्होंने पहले वनडे मैच में अर्धशतक बनाया और दूसरे वनडे मैच में भी वह 71 गेंदों में 63 रन बनाकर अपना अच्छा फॉर्म जारी रखा।
अय्यर ने बताया कि,"जब संजू क्रीज पर आए तो मैं लगभग 20 गेंदों का सामना कर 15 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था। संजू ने बस कुछ गेंदों का सामना किया, और फिर वह स्पिनरों के पीछे पड़ गए। उनके इस कारण से मैच हमारे पाले में आते दिखा। वहां से, हमने अच्छी साझेदारी की और गति को आगे बढ़ाया।"