Advertisment

राहुल द्रविड़ की हुई छुट्टी! टीम इंडिया ने नए कोच का किया ऐलान

राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया का नया मुख्य कोच कौन होगा, इसे लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rahul Dravid ( Image Credit: Twitter)

Rahul Dravid ( Image Credit: Twitter)

राहुल द्रविड़ : मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया का नया मुख्य कोच कौन होगा, इसे लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। राहुल द्रविड़ का अनुबंध इस साल अक्टूबर और नवंबर 2023 में भारतीय धरती पर 2023 विश्व कप के बाद समाप्त हो जाएगा, लेकिन इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही टीम इंडिया के नए मुख्य कोच का चयन कर लिया है। राहुल द्रविड़ के बाहर होने से पहले ही इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी खिलाड़ियों को मुख्य कोच नियुक्त कर भविष्य की तैयारी शुरू कर दी है।

Advertisment

रवि शास्त्री के समय में इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने राहुल द्रविड़ को छोटी क्रिकेट सीरीज में टीम इंडिया के लिए कोच के तौर पर आजमाया था, उसी तरह राहुल द्रविड़ के रहते हुए वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया की जिम्मेदारी दी जा रही है। वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का कोच बनाकर टीम मैनेजमेंट भविष्य की तैयारी कर रही है।

वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड दौरे के लिए पर बनेंगे कोच

वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के तुरंत बाद भारत को 18 अगस्त से 23 अगस्त तक आयरलैंड का दौरा करना है। वहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। बोर्ड ने इस सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया है। भारत को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीनों मैच डबलिन में खेलने हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत के मुख्य कोच होंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: पहले टेस्ट शतक के बाद यशस्वी जायसवाल ने खरीदा नया घर; देखें उनके सपनों का महल

मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़, गेंदबाजी कोच पारस माम्ब्रे को आगामी एशिया कप 2023 और 2023 विश्व कप से पहले आराम दिया जाएगा। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

राहुल द्रविड़ की कप्तानी में कैसा रहा टीम इंडिया का हाल

Advertisment

राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गई। भारत दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और वनडे सीरीज हार गया। इसके अलावा 2022 टी20 एशिया कप फाइनल में नहीं पहुंच पाई और 2022 में बर्मिंघम में पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, भारत 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार गया।

Cricket News India General News Rahul Dravid West Indies vs India West Indies vs India 2023 Ireland vs India 2023